नई दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 7.5 प्रतिशत घटकर 888.76 करोड़ रुपए रह गया। मुख्य रूप से आय में कमी की वजह से कंपनी का लाभ घटा है। कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा 961.64 करोड़ रुपए था। वही आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की आय घटकर 2,373.72 करोड़ रुपए रह गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 2,610.69 करोड़ रुपए थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में 2021-22 के लिए 10 रुपए अंकित मूल्य के इक्विटी शेयर पर 13.10 प्रतिशत (1.31 रुपए प्रति इक्विटी शेयर) की दर से अंतरिम लाभांश के भुगतान की घोषणा की। निदेशक मंडल ने कंपनी के प्रतीक चिन्ह में भी बदलाव के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।