बिहार विधानसभा में मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के नेता पर भड़क गए। उन्होंने मसौढ़ी से राजद विधायक रेखा कुमारी को फटकार लगाते हुए कहा कि महिला हो, समझती नहीं हो, इन लोगों ने महिलाओं को कभी आगे बढ़ने नहीं दिया।
विपक्ष के विधायक सदन में आरक्षण के समर्थन में बेल में तख्तियां लहराने लगे। स्पीकर नंदकिशोर यादव ने सभी से वेल से जाने की अपील की, लेकिन विपक्ष के नेता मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाने लगे। जवाब में सीएम नीतीश ने विपक्ष के नेताओं से कहा आप सब का हाय हाय। चुपचाप बैठ जाइए।
विपक्ष की मांग है कि 75 प्रतिशत आरक्षण को 9वीं अनुसूचित में शामिल किया जाए। वहीं, विपक्ष के विरोध पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हमलोग केंद्र को अनुशंसा कर चुके हैं। मामला कोर्ट में है। सदन में आज भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद नेता तेज प्रताप यादव नहीं आए।
इधर, स्पीकर नंदकिशोर यादव भी विपक्ष पर भड़क गए। स्पीकर ने कहा कि विपक्ष नहीं चाहता कि सदन चले।
मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सरकार सदन में एंटी पेपर बिल पेश कर सकती है। इस बिल को मानसून सत्र के दूसरे दिन ही पेश होना था, लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण सरकार इसे पेश नहीं कर पाई। हंगामे के बीच मंगलवार को सरकार विधानसभा में नगरपालिका विधेयक संशोधन बिल-2024, बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (संशोविपधन) विधेयक-2024, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(संशोधन) विधेयक-2024 पेश कर पास कराया।