मुंबई । देश भर में पेट्रोल की कीमतों में शनिवार को कोई बलदलाव नहीं हुआ है। हालांकि दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट कम किया जिससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में बड़ी कमी आई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 95.41 रुपए होती है। दो दिन पहले दिल्ली सरकार ने वैट घटाया था जिसके बाद से पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
वहीं दूसरी तरफ देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले एक महीने से कोई बदलाव नहीं हुआ है। 3 नवंबर को सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया था जिसके बाद से ही वही रेट चला आ रहा है। दिल्ली में वैट घटाने के बाद पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपए प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमतें 109.98 रुपए प्रति लीटर है। पेट्रोल सबसे ज्यादा महंगा मुंबई में है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.67 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 101.40 रुपए प्रति लीटर है।