नई दिल्ली । भारतीय बाजार में एचएमडी ग्लोबल ने हाल ही में ग्राहकों के लिए मिलिट्री-ग्रेड मजबूती के साथ नोकिया एक्सआर20 को उतारा था और आज से इस हैंडसेट की बिक्री ग्राहकों के लिए शुरू हो गई है। इस नोकिया मोबाइल फोन को कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स साइट्स से खरीदा जा सकता है।
फोन में एक्शन कैम मोड है दावा किया गया है कि ये मोड स्टेबल फुटेज लेने में यूजर्स की मदद करेगा। इस लेटेस्ट फोन में क्यूझेडओ प्लेबैक सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स मिलेंगे। इस फोन के साथ बढ़िया ऑफर दिया जा रहा है, हम इस लेख में आपको नोकिया एक्सआर20 की भारत में कीमत, फीचर्स और ऑफर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
डुअल-सिम (नैनो) वाले इस नोकिया एक्सआर20 स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुल-एचडी प्लस (1080x2400 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस नोकिया र्स्माटफोन में स्नैपड्रैगन 480 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन के पिछले हिस्से में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा है।
सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। 4630 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 18 वॉट वायर्ड और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।बता दें कि कैमरा सेटअप झैस आपटीक से पैक्ड है। फोन में 5जी, 4जी एलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, वाई-फाई 6, ए-जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।