वाशिंगटन । प्रवासी भारतीयों ने 2021 में 87 अरब अमेरिकी डॉलर भारत भेजे। विश्व बैंक द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। अमेरिका इसका सबसे बड़ा स्रोत है और कुल रकम में इसका योगदान 20 फीसदी है।
विश्व बैंक की रिपोर्ट में बताया गया कि भारत दुनिया में इस लिहाज से पहले नंबर पर है और इस राशि में 4.6 फीसदी की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट में बताया गया कि भारत के बाद चीन, मैक्सिको, फिलीपीन और मिस्र हैं। इस राशि में 2022 तक और वृद्धि होने और इसके 89.6 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।