नई दिल्ली । शादी-विवाह तथा सर्दी के मौसम की मांग में बढ़ोतरी होने से बीते सप्ताह देश के प्रमुख तेल-तिलहन बाजार में सरसों, सोयाबीन, मूंगफली, सीपीओ और पामोलीन सहित लगभग सभी तेल-तिलहनों के दाम सुधार के साथ बंद हुए। बाजार सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) के भाव बढ़ने के बाद पॉल्ट्री मिलों की मूंगफली डीओसी की मांग बढ़ी है।
इसके अलावा बिनौला के भाव में सुधार होने से भी मूंगफली की मांग है। इस वजह से मूंगफली तेल-तिलहन कीमतों में सुधार आया। सूत्रों ने बताया कि बीते सप्ताह सरसों दाने का भाव 305 रुपए बढ़कर 9,070-9,100 रुपए प्रति क्विंटल हो गया, जो पिछले सप्ताहांत 8,770-8,795 रुपए प्रति क्विंटल था। सरसों दादरी तेल का भाव पिछले सप्ताहांत के मुकाबले 470 रुपए सुधरकर समीक्षाधीन सप्ताहांत में 17,870 रुपए क्विंटल हो गया।
वहीं सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमत 80-80 रुपए सुधरकर क्रमश: 2,760-2,785 रुपए और 2,840-2,950 रुपए प्रति टिन हो गई। सुधार के आम रुख के अनुरूप सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की स्थानीय मांग के बीच समीक्षाधीन सप्ताहांत में सोयाबीन दाने और सोयाबीन लूज के भाव क्रमश: 500 रुपए और 650 रुपए सुधरकर क्रमश: 6,250-6,300 रुपए और 6,175-6,225 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुए।
वहीं समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम के भाव क्रमश: 300 रुपए, 230 रुपए और 300 रुपए का सुधार के साथ क्रमश: 13,650 रुपए, 13,230 रुपए और 12,050 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुए।
इस दौरान बिनौला तेल के भाव में सुधार होने के बाद मंडियों में मांग बढ़ने से मूंगफली का भाव समीक्षाधीन सप्ताहांत में 100 रुपए सुधरकर 6,100-6,185 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। मूंगफली तेल गुजरात का भाव 13,500 रुपए प्रति क्विंटल पर यथावत बंद हुआ। जबकि मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड का भाव पांच रुपए की मामूली गिरावट के साथ 1,975-2,100 रुपए प्रति टिन पर बंद हुआ।
समीक्षाधीन सप्ताहांत में कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का भाव 400 रुपए के सुधार के साथ 11,500 रुपए क्विंटल पर बंद हुआ। जबकि पामोलीन दिल्ली का भाव 260 रुपए के लाभ के साथ 13,010 रुपए क्विंटल पर बंद हुआ। पामोलीन कांडला तेल का भाव 170 रुपए सुधरकर 11,850 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। बिनौला तेल का भाव 640 रुपए के सुधार के साथ 12,560 रुपए क्विंटल पर बंद हुआ।