नई दिल्ली । महानगरों में कोरोना का ओमिक्रॉन वायरस तेजी से फैल रहा है यह बात वैक्सीन टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा ने कही है उन्होंने कहा कि देश के मेट्रो शहरों में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।
नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन (एनटीएजीआई) के चेयरमैन डॉ. अरोड़ा ने यह भी बताया कि ओमिक्रॉन वेरिएंट में वैक्सीन से बचने की क्षमता है और बूस्टर डोज पर इसके प्रभाव का भी अभी आकलन किया जा रहा है। डॉ. अरोड़ा ने कहा कि बड़े शहरों में ओमिक्रॉन के मामले में बहुत तेजी आई है। जितने केस आ रहे हैं उनमें ओमिक्रॉन की संख्या बहुत अधिक है। ओमिक्रॉन वेरिएंट में वैक्सीन के असर को खत्म करने की बहुत अधिक क्षमता है। इसलिए बूस्टर डोज ओमिक्रॉन के खिलाफ कितना कारगर होगा इस बात का विश्लेषण किया जा रहा है।
डॉ. अरोड़ा ने कहा कि हालांकि हमारी पहली प्राथमिकता यही है कि सभी को वैक्सीन की दोनों खुराक जल्दी लग जाए। क्योंकि जिन लोगों को एक भी खुराक लग चुकी है, उन्हें बीमारी की गंभीरता, अस्पताल पहुंचने की आशंका और मौत का जोखिम बहुत कम है। देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों में 75 फीसदी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में मिले हैं। इसके अलावा कोविड के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 3194 नए मामले सामने आए हैं जो 20 मई 2021 के बाद सबसे ज्यादा है।
इसके अलावा मुंबई में 8063 नए मामले सामने आए हैं जो शनिवार के मुकाबले 27 प्रतिशत अधिक है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के नए मामले 6153 तक पहुंच गए हैं जबकि कोलकाता में कोरोना के मामले में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। डॉ. अरोरा ने कहा, जीनोम सीक्वेंसिंग के आधार पर पिछले सप्ताह सभी वैरिएंट में से 12 फीसदी ओमिक्रॉन के केस रहे हैं। ऐसे में यह कोविड संक्रमण के अन्य वैरिएंट के मुकाबले काफी तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन इनमें सबसे महत्वपूर्ण बात है कि यह दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे महानगरों में तेजी से पैर पसार रहा है। इन महानगरों में ओमिक्रॉन के 75 फीसदी केस हैं।
भारत में पहले ही ओमिक्रॉन के 1700 केस आधिकारिक तौर पर दर्ज हुए हैं। इनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 510 मामले हैं। वहीं पिछले देश में कोरोना के मामले में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अरोरा ने कहा, भारत में स्पष्ट तौर पर तीसरी लहर आ चुकी है और पूरे परिदृश्य को देखें तो नया वैरिएंट इसमें सबसे ज्यादा हावी है।