राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को फर्स्ट मंडे टेस्ट में तगड़ा झटका लगा है। इससे पहले फर्स्ट वीकेंड में 16.85 करोड़ रुपये की कमाई कर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मुस्कान बिखेर दी थी। लेकिन कामकाजी दिन शुरू होते ही सोमवार को फिल्म की कमाई में -60% की बड़ी गिरावट आई है। हालांकि, फिल्म अभी भी करोड़ो में कमा रही है। पर सोमवार के बाद मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजों के कारण कारोबार में और नुकसान होने के संकेत हैं। दूसरी ओर, दिव्या खोसला कुमार और अनिल कपूर की 'सावी' लाखों में सिमट गई है। जबकि 25 दिन पुरानी 'श्रीकांत' एक बार फिर करोड़ों से घटकर लाखों में पहुंच गई है।
शरण शर्मा के डायरेक्शन में बनी 'मिस्टर एंड मिसेज माही' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को इसने 2.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह चार दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 19 करोड़ रुपये है। एक दिन पहले रविवार को इस फिल्म ने 5.5 करोड़ रुपये कमाए थे। ऐसे में सोमवार को कमाई में -60% की गिरावट आई है। जबकि यदि ओपनिंग डे से तुलना करें तो यह गिरावट -68% से अधिक है। हालांकि, यहां यह बात भी याद रखने वाली है कि शुक्रवार को सिनेमा लवर्स डे के कारण फिल्म को बड़ा फायदा मिला था।
'मिस्टर एंड मिसेज माही' का बजट
सोमवार को 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के शोज में 100 में से 11% सीटों पर दर्शक नजर आए हैं। बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह की सुस्ती छाई है, ऐसे समय में यह आंकड़े इतने बुरे भी नहीं हैं। खासकर तब जब फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये है। लेकिन इतना जरूर है कि मुनाफा कमाने और हिट साबित होने के लिए दूसरे वीकेंड तक फिल्म को अपनी पकड़ मजबूत रखनी होगी।
'सावी' ने चौथे दिन सोमवार को कमाए 51 लाख
दूसरी ओर, शुक्रवार को ही रिलीज दिव्या खोसला कुमार और अनिल कपूर की थ्रिलर 'सावी' को भी बड़ा नुकसान हुआ है। इस फिल्म ने रविवार को 1.9 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि सोमवार को इसने महज 51 लाख रुपये का कारोबार किया है। चार दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन 5.81 करोड़ रुपये है।
'श्रीकांत' ने 25वें दिन की 40 लाख रुपये की कमाई
इन सब से इतर, 25 दिन पुरानी राजकुमार राव की 'श्रीकांत' अब बॉक्स ऑफिस पर मुनाफा कमा रही है। फिल्म की कमाई में चौथे वीकेंड में बड़ा उछाल आया था और यह करोड़ से अधिक कमा रही थी। लेकिन सोमवार को एक बार फिर यह नीचे गिरकर लाखों में पहुंच गई है। 25वें दिन 'श्रीकांत' ने 40 लाख रुपये का बिजनस किया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 25 दिनों में 44.65 करोड़ रुपये है। तुषार हीरानंदानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये है। यानी अब यह फिल्म लागत निकालकर मुनाफा कमा रही है। उम्मीद यही है कि 'श्रीकांत' लाइफटाइम 50 करोड़ रुपये तक की कमाई कर लेगी।