CM बदलने की मांग पर सिद्धारमैया बोले- आलाकमान फैसला करेगा:डिप्टी CM डीके बोले- कांग्रेस के नेता बयान न दें, सीमा लांघी तो कार्रवाई होगी

Updated on 02-07-2024 01:41 PM

कर्नाटक के विश्व वोक्कालिगा महासमस्ताना मठ के संत कुमार चंद्रशेखरनाथ स्वामीजी ने 27 जून को डिप्टी CM डीके शिवकुमार के लिए सिद्धारमैया से मुख्यमंत्री पद छोड़ने की मांग की थी।

इसे लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से सोमवार (1 जुलाई) को पत्रकारों ने सवाल किए, जिसके जवाब में उन्होंने कहा- आलाकमान जो भी फैसला करेगा, हम उसका पालन करेंगे।

सिद्धारमैया ने कहा- यह सार्वजनिक चर्चा का विषय नहीं है। मैं स्वामीजी के बयान पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। हम राष्ट्रीय पार्टी हैं। एक आलाकमान है। यह लोकतंत्र है।

उधर, डीके शिवकुमार ने कांग्रेस नेताओं को कहा कि मुख्यमंत्री बदलने को लेकर कोई बयान न दें। सीमा लांघी गई तो कार्रवाई होगी और नोटिस जारी किया जाएगा।

इससे पहले शिवकुमार ने कहा था- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और CM सिद्धरमैया के साथ मैंने तय किया है कि राज्य में जनता के लिए और पार्टी की मजबूती के लिए कैसे काम करना है। मामले को लेकर किसी विधायक-मंत्री या स्वामीजी को बोलने की जरूरत नहीं है। वे हमें आशीर्वाद दें, यह काफी होगा।

वोक्कालिगा संत की अपील ऐसे समय में आई है जब राज्य में वीरशैवा-लिंगायत, SC/ST और अल्पसंख्यक समुदाय से तीन और डिप्टी CM बनाए जाने की मांग उठ रही है। राज्य में फिलहाल डीके शिवकुमार अकेले डिप्टी CM हैं। वे दक्षिणी कर्नाटक के प्रभावी समुदाय वोक्कालिगा से आते हैं।

कर्नाटक कांग्रेस में खींचतान को 4 पॉइंट में समझिए...

1. वोक्कालिगा संत बोले- सब सत्ता भोग चुके, शिवकुमार ही बाकी हैं
संत ने मंच पर कहा कि हर कोई मुख्यमंत्री बन चुका है और सत्ता भोग चुका है, लेकिन हमारे डीके शिवकुमार अब तक मुख्यमंत्री नहीं बन पाए हैं। इसलिए सिद्धारमैया से निवेदन है कि वे इस पद का अनुभव कर चुके हैं, तो अब उन्हें सत्ता शिवकुमार को सौंप देनी चाहिए और उन्हें अशीर्वाद देना चाहिए।

2. वोक्कालिगा संत के बयान पर 'अहिंदा' समुदाय ने नाराजगी जताई
सिद्धरमैया के सबसे बड़े समर्थ गुट अहिंदा ने वोक्कालिगा संत की मांग का विरोध किया। दरअसल, अहिंदा कर्नाटक में अल्पसंख्यक, OBC और दलितों का एक संगठन है। द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, अहिंदा के कर्नाटक अध्यक्ष प्रभुलिंग डोड्डामणि ने हुबली में रविवार 30 जून को कहा था कि सिद्धारमैया को पूरे पांच साल अपना कार्यकाल पूरा करना चाहिए। अगर उन्हें बदला जाता है तो कांग्रेस राज्य से अपना वजूद खो देगी।

डोड्डामणि ने कहा कि स्वामीजी को ऐसे राजनीतिक बयान नहीं देने चाहिए थे। उन्हें खुद को प्रवचन और कर्मकांड तक ही लिमिटेड रखना चाहिए। संतों को यह समझना चाहिए कि यह पार्टी के अंदर का मामला है। ऐसे बयान समाज में तनाव पैदा करते हैं। संतों को समझना चाहिए कि वे पूरे समुदाय से जुड़े होते हैं, न कि किसी खास जाति से जुड़े होते हैं।

3. कर्नाटक में तीन और डिप्टी CM बनाने की मांग
को-ऑपरेशन मिनिस्टर केएन राजन्ना, हाउसिंग मिनिस्टर बीजेड जमीर अहमद खान, पब्लिक वर्क्स मिनिस्टर सतीश जारकीहोली समेत कई अन्य नेताओं ने इस हफ्ते राज्य में तीन और डिप्टी CM बनाए जाने का मामला उठाया। ये सभी नेता सिद्धारमैया के करीबी माने जाते हैं। 

4. कांग्रेस नेताओं का दावा- 3 डिप्टी शिवकुमार को काबू में रखने का प्लान
राज्य में कांग्रेस के एक धड़े का मानना है कि मंत्रियों का तीन नए डिप्टी CM की मांग करना सिद्धारमैया कैंप के प्लान का हिस्सा है, ताकि मौजूदा डिप्टी CM डीके शिवकुमार को काबू में रखा जा सके और सरकार और पार्टी में उनके प्रभाव को कम किया जा सके। दरअसल पिछले साल मई में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के समय से ऐसी चर्चाएं हैं कि सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद शिवकुमार CM पद पर दावेदारी कर सकते हैं।

मई में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जीतने के बाद CM पद के लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार- दोनों ने दावेदारी पेश की थी। कांग्रेस ने सिद्धारमैया को CM पद देते हुए तय किया था कि डीके शिवकुमार राज्य के इकलौते डिप्टी CM रहेंगे। यह CM पद की दावेदारी छोड़ने और डिप्टी CM बनने के लिए डीके शिवकुमार के प्रति कांग्रेस लीडरशिप का कमिटमेंट था।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 November 2024
नाथद्वारा: भारत का पहला शानदार क्रिकेट सटेडियम होटल (एमपीएमएससी) राजसथान के पवित्र शहर नाथद्वारा में २०२५ में खुलने जारहा है। मिराज ग्रुप की तरफ से बनायें जानेवाला यह होटल रेडिसन होटल समूह द्वारा संचालित किया जाएगा।यह भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होटल है, जिसमें शानदार आवास के साथ लाइव क्रिकेट देखने की सुविधा है।इसमें २३४ आलीशान कमरे होंगे। उनमें से ७५ प्रतिशत कमरों में से क्रिकेट मैदान का अनोखा नजारा दिखेगा।यहां ठहरने वाले मेहमान अपने कमरे में बैठकर आराम से क्रिकेट का आनंद ले सकते हैं। यह होटल विलासिता और डिज़ाइन कासही मिश्रण है। आतिथ्य सत्कार और क्रिकेट के प्रति जुनून, दोनों मामले में यह एक नया मानक स्थापित करता है।इस नवोन्मेषी खेल परिसर में रहकर मदन पालीवाल की दूरदर्शिता और रेडिसन के उत्कृष्ट आतिथ्य का अनुभव लेने के लिए तैयार हो जाइए।
 26 November 2024
नई दिल्ली : इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी को प्रतिष्ठित रोशडेल पायनियर्स अवार्ड 2024 प्रदान किया गया है। डॉ. वर्गीस कुरियन के बाद यह पुरस्कार पाने…
 26 November 2024
भारत में ड्रग्स तस्करी का कारोबार बढ़ रहा है। भारत आने वाली ड्रग्स के लगभग 40% हिस्से की खपत लोकल मार्केट में होती है, लेकिन बाकी 60% ड्रग्स भारत से…
 26 November 2024
झारखंड में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। सरकार का खाका तैयार करने हेमंत सोरेन सोमवार रात दिल्ली पहुंचे। आज उनकी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा…
 26 November 2024
पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा- लोकतंत्र में विपक्ष का स्पेस अलग है। कुछ लोग न्यायपालिका के कंधों पर बंदूक रखकर…
 26 November 2024
देश के संविधान के 75 साल पूरे होने पर पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में मंगलवार को विशेष कार्यक्रम हुआ। इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम…
 25 November 2024
नई दिल्ली : यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन ;यूईएल ने सीमेंस और टी.हब के साथ मिलकर भारत का अपना टूर.2024 सफलतापूर्वक पूरा किया। यह टूर चेन्नई ;18 नवंबर, हैदराबाद ;19 नवंबर…
 25 November 2024
दिल्ली में पटाखे बैन करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। 11 नवंबर को पिछली सुनवाई में दिल्ली सरकार से कहा था कि राजधानी में सालभर पटाखा बैन…
 25 November 2024
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी डॉ. नवजोत कौर के कैंसर का उपचार आयुर्वेदिक तरीके से करने के दावे पर यू-टर्न ले लिया है। अब उन्होंने कहा है कि…
Advt.