मुंबई । वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख और विदेशी फंडों के निरंतर बहिर्वाह के बीच प्रमुख कंपनियों इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के शेयर गिरने से सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार केवल चार कारोबारी सत्रों का रहा जिसमें सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी लेकिन तीन दिन बाजार में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को गुरुनानक जयंती पर शेयर बाजार बंद रहे।
बीते चार कारोबारी दिन पर नजर डालें तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 201.32अंक की बढ़त के साथ 60268.94 के स्तर पर खुला और 478 अंकों की बढ़त के साथ 60 हजार के ऊपर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने 43.20 अंक की मजबूती के साथ 17960.00 के स्तर पर खुला और 151 अंक की तेजी के साथ 18,068 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स पिछले कारोबारी सत्र के बंद से 45.68 अंक नीचे 60499.93 पर खुला और 112.16 अंक टूटकर 60433.45 पर बंद हुआ।
निफ्टी 0.50 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18069.00 पर खुला और 24.30 अंक फिसलकर 18844 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 422 अंकों की गिरावट के साथ खुला और 80.63 अंक की गिरावट के साथ 60,352.82 पर बंद हुआ। निफ्टी 96.80 अंक टूट कर 18000 के स्तर पर खुला और 27.05 अंक टूटकर 18,017.20 के स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 303.07 अंक की गिरावट के साथ 60,049.75 पर खुला और 433.13 अंक की गिरावट के साथ 59,919.69 पर बंद हुआ। निफ्टी 102.60 अंक गिरकर 17,914.60 पर खुला और 143.60 अंकों की गिरावट के साथ 17,873.60 पर बंद हुआ।