नई दिल्ली । स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी वन प्लस एक फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द लॉन्च करने वाली है। इस कैटेगरी में कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पहले ही ऑफर कर रही हैं जिनमें अब जल्द ही वन प्लस का नाम भी शामिल होने वाला है।
जानकारी के मुताबिक, वन प्लस के इस स्मार्टफोन को तीन तरह से फोल्ड किया जा पाएगा जो कि मार्केट में पहली बार होने वाला है। हालांकि इस स्मार्टफोन में और क्या खूबियां होंगी इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
हालांकि मार्केट में मौजूद स्मार्टफोन्स के कस्टमर सीमित हैं क्योंकि इन स्मार्टफोन्स के साथ एक सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि इन्हें आप रफली यूज नहीं कर सकते हैं और इन्हें इस्तेमाल करने के दौरान आपको खास सावधानी बरतनी पड़ती है।
जिस तरह से आप अपने नॉर्मल स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करते हैं अगर उस तरह आप फोलडेबल स्मार्टफोन्स को नहीं चला सकते हैं। अगर ये स्मार्टफोन्स जमीन पर गिर जाएं तो इनमें डैमेज की संभावना काफी ज्यादा रहती है।
जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस फोल्डेबल फोन का पेटेंट साल 2020 में फ़ाइल किया था जो अब पब्लिश हुआ है। अगर मौजूदा समय में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बात करें तो इनमें सैमसंग गैलेक्सी झेड फलीप3,
मोटोरोला राजर 5जी और शाओमी एमआई मिक्स फोल्ड जैसे स्मार्टफोन्स मौजूद हैं जिनकी काफी डिमांड जरूर है लेकिन फिर भी इनकी पहुंच अभी वहां तक नहीं हुई है जहां तक कंपनी ने अनुमान लगाया था और इसके पीछे वजह है इनका ज्यादा-रख रखाव मांगने वाला डिजाइन।