ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश मंत्रालय की शुक्रवार शाम 5.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस हो सकती है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहेंगी।
भारत-तनाव के बीच विदेश मंत्रालय की लगातार तीसरे दिन यह प्रेस कांफ्रेंस होगी। इससे पहले 7 और 8 मई को भी सरकार की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी गई थी।
भारत ने गुरुवार रात पाकिस्तान की तरफ से सभी हमलों को नाकाम कर दिया था। एयर डिफेंस सिस्टम S-400 से सभी मिसाइलों और ड्रोन्स को मार गिराया था। किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई थी।
वहीं, न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि S-400 ने पठानकोट में पाकिस्तान का एक फाइटर जेट मार गिराया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी।
7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पहली बार जानकारी दी गई थी। इसमें बताया गया था कि 6 मई की रात 1:04 बजे से 1:28 बजे के बीच 24 मिनट में 9 टारगेट तबाह किए गए थे।
आतंकियों को पाकिस्तानी झंडे में लपेटा, जनाजे में फौज मौजूद थी
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- ऑपरेशन सिंदूर में केवल आतंकी इमारतें ही टारगेट थीं। पाकिस्तान दावा कर रहा है कि भारत के ऑपरेशन में सिर्फ सिविलियन मारे गए। वहां आतंकवादियों के अंतिम संस्कार की तस्वीरें देखिए। अगर सिविलयन मारा गया है तो अफसरों की फौज आतंकी हाफिज अब्दुल राउफ के साथ क्यों आई।
आतंकवादियों के शव को पाकिस्तानी झंडे में लपेटा गया था। उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार पूरी सच्चाई बयां करता है। पाकिस्तान का दावा पूरी तरह से झूठा है। हमने जिन्हें टारगेट बनाया उनमें कुछ ऐसी इमारतें थीं, जहां कट्टरता की ट्रेनिंग दी जाती थी और इन्हें धार्मिक इमारतों की आड़ में छिपाया जाता था।