नई दिल्ली। चीन और पाकिस्तान ने मिलकर भारत के पड़ोसी देश म्यांमार को अपने पाले में लाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। म्यांमार ने पाकिस्तान के साथ सैन्य हथियारों की खरीद की डील पर आगे बढ़ने का फैसला लिया है। इसके लिए जल्दी ही म्यांमार का डेलिगेशन पाकिस्तान का दौरा करेगा। म्यांमार की सेना पाकिस्तान से 60 & 81 एमएम मोर्टार, एम-79 ग्रेनेड लॉन्चर और मशीन गन खरीदने की तैयारी में है। इससे पहले एक सीनियर लेवल का डेलिगेशन म्यांमार से पाकिस्तान जाएगा, जो शिपमेंट से पहले हथियारों का निरीक्षण करेगा। जानकारों का कहना है कि चीन के दखल से पाकिस्तान को म्यांमार से यह बड़ी डील करने में मदद मिली है। पाकिस्तान से म्यांमार हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों को खरीदने पर भी विचार कर रहा है। ये मिसाइलें वह जेएफ -17 फाइटर एयरक्राफ्ट्स के लिए खरीदना चाहता है। दरअसल चीन की ओर से बैन के चलते म्यांमार सीधे ड्रैगन से इनकी खरीद नहीं कर सकता है। म्यांमार ऐसा पहला देश था, जिसने जेएफ -17 फाइटर एयरक्राफ्ट्स का आयात किया था। इन लाइट वेट मल्टी रोल कॉम्बेट एयरक्राफ्ट्स को पाकिस्तान और चीन की कंपनी चेंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन ऑफ चाइना ने तैयार किया है। चीन और पाकिस्तान ने मिलकर भारत के पड़ोसी देश म्यांमार को अपने पाले में लाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। म्यांमार ने पाकिस्तान के साथ सैन्य हथियारों की खरीद की डील पर आगे बढ़ने का फैसला लिया है। इसके लिए जल्दी ही म्यांमार का डेलिगेशन पाकिस्तान का दौरा करेगा। म्यांमार की सेना पाकिस्तान से 60 & 81 एमएम मोर्टार, एम-79 ग्रेनेड लॉन्चर और मशीन गन खरीदने की तैयारी में है। इससे पहले एक सीनियर लेवल का डेलिगेशन म्यांमार से पाकिस्तान जाएगा, जो शिपमेंट से पहले हथियारों का निरीक्षण करेगा। जानकारों का कहना है कि चीन के दखल से पाकिस्तान को म्यांमार से यह बड़ी डील करने में मदद मिली है। पाकिस्तान से म्यांमार हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों को खरीदने पर भी विचार कर रहा है। ये मिसाइलें वह जेएफ -17 फाइटर एयरक्राफ्ट्स के लिए खरीदना चाहता है। दरअसल चीन की ओर से बैन के चलते म्यांमार सीधे ड्रैगन से इनकी खरीद नहीं कर सकता है। म्यांमार ऐसा पहला देश था, जिसने जेएफ -17 फाइटर एयरक्राफ्ट्स का आयात किया था। इन लाइट वेट मल्टी रोल कॉम्बेट एयरक्राफ्ट्स को पाकिस्तान और चीन की कंपनी चेंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन ऑफ चाइना ने तैयार किया है।