मुंबई । देश की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनी पेटीएम के निवेशकों के लिए लंबे समय बाद अच्छी खबर आई है।ब्रोकरेज फर्म का कंपनी के शेयर में 119 फीसदी तक तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म का दावा है कि कंपनी का शेयर 2,090 रुपये तक जा सकता है। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने अपनी तिमाही नतीजों की घोषणा की।
ब्रोकरेज फर्म ने पेटीएम का प्राइस टारगेट घटाकर 1,460 रुपये कर दिया है लेकिन उसकी रेटिंग न्यूट्रल से अपग्रेड करके 'बाय' कर दी है। ब्रोकरेज फर्म में पेटीएम के तीसरी तिमाही के रिजल्ट के बाद ऐसा किया है। उसने कंपनी के शेयर के लिए जो प्राइस टारगेट रखा है,वह शुक्रवार के बंद भाव से 53 फीसदी अधिक है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मार्केट में तेजी रही,तबकंपनी का शेयर 2,090 रुपये तक जा सकता है, लेकिन गिरावट आई,तब यह 820 रुपये तक आ सकता है।
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि पेटीएम के शेयर की कीमत में इस साल 30 फीसदी गिरावट आई है। आगे इसमें 119 फीसदी तेजी या 14 फीसदी गिरावट आएगी है। कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे घोषित किए थे जिसके बाद सोमवार को कंपनी के शेयरों में सुबह के कारोबार में तेजी आई। सुबह यह 1.83 फीसदी की तेजी के साथ 970.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। दोपहर बाद एक बजे यह 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 955.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
31 दिसंबर को खत्म हुई तिमाही में भी पेटीएम का घाटा बढ़कर 778 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का शेयर नवंबर में लिस्ट हुआ था लेकिन यह पहले ही दिन निवेशकों को भारी घाटा दे गया। इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपये था लेकिन यह कभी भी इसके आसपास नहीं पहुंच गया। शुक्रवार को 952.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इस तरह इसकी कीमत अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले आधे से भी कम रह गई है।