आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली ही फिल्म पर भड़क उठे हैं लोग, एक सुर में कह रहे- नेटफ्लिक्स का बायकॉट करो
Updated on
13-06-2024 06:33 PM
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म 'महाराज' की रिलीज से ठीक एक दिन पहले लोगों का गुस्सा नेटफ्लिक्स पर टूट पड़ा है। जुनैद की फिल्म 'महाराज' 14 जून को OTT Platform Netflix पर रिलीज होने जा रही है, लेकिन इससे पहले ट्विटर यानी X पर #BoycottNetflix ट्रेंड हो रहा है। इस फिल्म का न तो टीजर और न ही ट्रेलर रिलीज किया गया है। 'महाराज' के पोस्टर को लेकर ही लोगों ने इसपर बवाल मचाना शुरू कर दिया है और इस फिल्म को रिलीज करने वाले ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स के बायकॉट की मांग करते दिख रहे लोग।
आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है और क्योंकि आमिर खान के बेटे जुनैद की इस फिल्म को लेकर बवाल मच रहा है। जुनैद इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म से जुनैद और जयदीप अहलावत का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया गया था और यही लोगों को चुभ रहा है।
लोगों का आरोप- आमिर के बेटे की फिल्म में साधु-संतों को गलत तरीके से दिखा रहे
इस फिल्म और नेटफ्लिक्स का बायकॉट करते हुए कुछ लोगों ने कहा है कि इसमें हमारे साधु-संतों को गलत तरीके से दिखाया गया है। इसी के साथ इस फिल्म को रोकने के लिए बजरंग दल की तरफ से भी धमकी दी जा चुकी है। इन सबके बीच कुछ लोगों ने फिल्म को बैन करने और नेटफ्लिक्स को बायकॉट करने के लिए आवाज तेज कर दी है। ऐसे लोगों का मानना है कि इस फिल्म में धार्मिक साधु-संतों की निगेटिव छवि पेश की गई है।
फिल्म के साथ-साथ ओटीटी पर भी भड़ास निकाल रहे हैं लोग
एक्स पर #BoycottNetflix ट्रेंड हो रहा है और लोग फिल्म के साथ-साथ ओटीटी पर भी भड़ास निकाल रहे हैं। एक यूजर ने कहा है- अगर यह फिल्म साधुओं और संतों को बदमाश और बुरा दिखाकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश करती है तो कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए जुनैद खान, यशराज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स जिम्मेदार हैं। एक ने कहा- ये फिल्म हिंदू आस्था से खिलवाड़, व्यभिचार, आतंकियों के महिमा मंडन द्वारा नैतिक मूल्यों का पतन कर समाज को अनुचित मार्ग पर धकेल रही है।
आमिर खान पर फिर फूटा है लोगों का गुस्सा
वहीं इसके साथ लोगों ने आमिर खान को भी जमकर निशाना बनाया है। लोगों ने कहा है- एक पिता (आमिर खान) पीके जैसी फिल्म बनाकर भगवान शिव का मजाक उड़ाते हैं और उनका बेटा फिल्म महाराज में हिंदू धर्म, सांस्कृतिक परंपरा को बदनाम करता है, इस फिल्म का बहिष्कार होना चाहिए। एक ने कहा- आमिर खान ने बेटे को हिन्दी फिल्म से लॉन्च किया और ब्रिटिश राज की कहानी दिखाकर साधुओं और वल्लभ सम्प्रदाय की गलत छवि बना रहा है।
बजरंग दल ने रखी थी फिल्ममेकर्स से ये डिमांड
यहां ये भी बताते चलें कि हाल ही में बजरंग दल के एक प्रवक्ता ने फिल्ममेकर्स से ये डिमांड की थी कि इसे ओटीटी पर रिलीज किए जाने से पहले समूह के सदस्यों को दिखाया जाए। प्रवक्ता ने तब ये धमकी भी दी थी कि अगर निर्माता उनकी डिमांड को लेकर सहमत नहीं हुए तो वे फिल्म की रिलीज रोक देंगे। उन्होंने फिल्म की रिलीज रोकने के लिए कानूनी रास्ता अपनाने की भी धमकी दे डाली थी।
अर्जुन रामपाल आज 26 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। साल 2001 में 'प्यार इश्क और मोहब्बत' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अर्जुन रामपाल ने…
नागा चैतन्य दूसरी शादी करने जा रहे हैं। वहीं, सामंथा रुथ प्रभु उनसे तलाक के बाद हुई चीजों के बारे में खुलकर बात कर रही हैं। उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में…
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
भोपाल : भारत का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो, ज़ी टीवी का सारेगामापा, अपने बेहतरीन टैलेंट, शानदार एंटरटेंनमेंट और प्रेरणा देने वाली कहानियों से हमेशा दर्शकों को बांधे रखता है। इस शो…