नई दिल्ली । पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सोमवार को बढ़त का सिलसिला जारी है। तेल कंपनियों ने सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35-35 पैसे बढ़ा दिये। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 35 पैसे महंगा हो कर 109.69 रुपये पर पहुंच गया। वहीं डीजल की कीमत भी 35 पैसे बढ़कर 98.42 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.50 रुपये और डीजल की कीमत 106.62 रुपये प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल अब 110.15 और डीजल 101.56 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के भाव 106.35 रुपये और डीजल 102.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
वहीं झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमतें तकरीबन बराबरी पर आ गयी हैं। यहां इन दोनो के बीच का अंतर केवल 3 पैसे रह गया है। शहर में पेट्रोल की कीमत 103.86 रुपये और डीजल की कीमत 103.83 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं। वहीं इससे पहले सितंबर के महीने से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने लगीं थीं हालांकि बीच में कुछ दिनों के लिए यह रुकीं थीं।बीते 30 दिनों में ही डीजल 9.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। हफ्ते कच्चा की कीमतों में लगातार आ रही बढ़ौतरी से ही ईंधन की कीमतें बढ़ रही हैं।