नई दिल्ली । देश में पेट्रोल की कीमतें मंगलवार को बढ़ीं हैं जबकि डीजल के दाम स्थिर बने हए हैं। डीजल की कीमत में पिछले छह दिन से जारी तेजी आंखिरकार रुक ही गयी। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल के दाम 35 पैसे और बढ़ा दिये। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 110.04 पर पहुंच गया हालांकि डीजल की कीमत 98.42 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 115.85 प्रति लीटर व डीजल रुपये 106.62 प्रति लीटर पर है।
इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल 110.49 प्रति लीटर व डीजल 101.56 प्रति लीटर व चेन्नई में पेट्रोल 106.66 रुपये प्रति जबकि डीजल 102.59 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है। ईंधन की कीमतों में आती इस तेजी का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने के साथ ही सरकार की ओर से लगने वाले आयात शुल्क के कारण भी पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार उछाल आया है।