नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के चालू बजट सत्र में लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई बहस और सवालों पर जवाब देंगे। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान 12 घंटे से अधिक समय तक संसद चली है। वहीं, राज्यसभा में सदन के लिए निर्धारित समय का 100 फीसदी इस्तेमाल किया गया। बजट सत्र के पहले सप्ताह में राज्यसभा की उत्पादकता यानी प्रोडक्टिविटी 100 फीसदी रही है।
संसद का 2022 का बजट सत्र 31 जनवरी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। बजट सत्र का पहला हिस्सा 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा। रामनाथ कोविद ने 31 जनवरी को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था और बताया था कि चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में निवेश में 48 अरब डॉलर का इन्वेस्टमेंट इस बात के प्रमाण हैं कि विश्विक निवेशक समुदाय का भारत पर विश्वास है।
देश के बढ़ते निर्यात पर राष्ट्रपति ने कहा भारत का विदेशी मुद्दा भंडार आज 630 अरब डॉलर से अधिक है। हमारे निर्यात में भी तेजी से वृद्धि हुई है। पिछले कई रिकॉर्ड टूट रहे हैं। अप्रैल से दिसंबर 2021 के दौरान, हमारा माल-निर्यात 300 अरब डॉलर था या 22 लाख करोड़ रुपए से अधिक है, जो कि 2020 की इसी अवधि से डेढ़ गुना अधिक है।