ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर को पुणे की एक सेशन कोर्ट से 25 जुलाई तक अग्रिम जमानत मिल गई है। दिलीप खेडकर जमीन विवाद में किसानों को पिस्टल से धमकाने के मामले में सह-आरोपी हैं। इस मामले की मुख्य आरोपी उनकी पत्नी और पूजा की मां मनोरमा खेडकर पुलिस कस्टडी में हैं।
पुलिस ने मनोरमा को गुरुवार (18 जुलाई) को गिरफ्तार किया था। मनोरमा रायगढ़ जिले में एक लॉज में छिपी थीं। उनके साथ एक लड़का भी था, जिसे उन्होंने अपना बेटा बताया था। मनोरमा की गिरफ्तारी के बाद दिलीप ने अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी।
पुणे पुलिस ने शुक्रवार (19 जुलाई) को बानेर में नेशनल हाउसिंग सोसाइटी स्थित मनोरमा के घर से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस को शक है कि यह वही पिस्टल है, जिससे मनोरमा ने 4 जून, 2023 को पुणे की मुलशी तहसील के धडावली गांव में किसानों को धमकाया था।
किसानों को पिस्टल से धमकाते मनोरमा का वीडियो तब सामने आया, जब इस महीने उनकी बेटी पूजा खेडकर UPSC सिलेक्शन जांच के दायरे में आ गई। सोशल मीडिया पर मनोरमा का वीडियो वायरल हो गया। इसमें मां मनोरमा पिस्टल दिखाकर एक किसान को धमकाती दिखीं।
पुलिस ने बताया कि ये वीडियो 4 जून, 2023 का है। पुणे की मुलशी तहसील के धडवाली गांव में कुछ जमीन को लेकर खेडकर परिवार का किसानों के साथ विवाद है। इसी विवाद को लेकर मनोरमा 65 साल के पंढरीनाथ पासलकर को पिस्टल से धमकी दे रही थीं।
वीडियो वायरल होने के बाद पंढरीनाथ पासलकर ने 11 जुलाई को दिलीप खेडकर, उनकी पत्नी मनोरमा समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करावाया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के अलावा IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 144 (घातक हथियारों से लैस गैरकानूनी जमावड़ा), 147 (दंगा) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया है।
महाराष्ट्र की पिंपरी-चिंचवड़ में मनोरमा से जुड़ी इंजीनियरिंग फर्म को 2 लाख रुपए के बकाया संपत्ति कर मामले में सील किया गया है।
UPSC ने पूजा खेडकर पर FIR दर्ज करवाई
इधर, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भी शुक्रवार को पूजा खेडकर के खिलाफ एक्शन लिया। UPSC ने दिल्ली में पूजा के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। साथ ही सिविल सेवा में उनकी उम्मीदवारी रद्द करने और आगे की परीक्षाओं में शामिल होने से रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया है।
IAS के तौर पर उनका सिलेक्शन भी रद्द हो सकता है। भविष्य में कोई भी परीक्षा देने पर भी रोक लगने की संभावना है। UPSC ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा-2022 के लिए चयनित पूजा ने अपना नाम, माता-पिता का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, ईमेल आईडी, फोन नंबर व पता बदलकर पहचान छिपाई।
पूजा ने UPSC को बताया- मानसिक रूप से अक्षम हूं
पूजा ने UPSC को दिए एक हलफनामे में दावा किया था कि वह मानसिक रूप से अक्षम हैं और उन्हें देखने में भी दिक्कत होती है। हालांकि, उन्होंने 6 बार मेडिकल टेस्ट देने से मना किया।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा का पहला मेडिकल टेस्ट दिल्ली AIIMS में अप्रैल 2022 में शेड्यूल हुआ था। उन्होंने कोविड पॉजिटिव होने का हवाला देकर इसमें शामिल होने से मना कर दिया था। हालांकि ये साफ नहीं हुआ है कि जब पूजा ने एग्जाम में शामिल होने से मना कर दिया था तो फिर सिलेक्शन क्यों और कैसे हुआ?
MRI टेस्ट में भी शामिल नहीं हुईं पूजा
रिपोर्ट के मुताबिक, पूजा ने जुलाई और अगस्त में हुए टेस्ट शेड्यूल में भी शामिल होने से मना कर दिया था। सितंबर में हुए शेड्यूल टेस्ट को भी उन्होंने आधा अटेंड किया था। यही नहीं, पूजा MRI टेस्ट में भी शामिल नहीं हुई थीं। इस टेस्ट में इस बात की जांच होती है कि आप देख सकते हैं या नहीं। वहीं, पूजा ने खुद को पिछड़ा वर्ग (OBC) का बताया था। इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।