हाल ही 'ड्यून' के मेकर्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू को 'ड्यून: प्रोफेसी' का हिस्सा बनाया था, और अब इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है। जैसे ही टीजर आया, फैंस ने इसमें तब्बू को खोजना शुरू कर दिया। उनकी 'बाज़' जैसी नजरें 'ड्यून: प्रोफेसी' के टीजर में तब्बू को ढूंढने लगीं। टीजर में एमिली वॉटसन की झलक तो दिखी, जोकि वाल्या हरकोनेन बनी हैं। और तब्बू उन्हीं की बहन सिस्टर फ्रांसिस्का के रोल में होंगी।
लेकिन अफसोस की बात है कि मेकर्स ने Dune: Prophecy के टीजर में तब्बू को नहीं दिखाया है। इसकी दो वजहें हो सकती हैं। या तो Tabu का रोल इस सीरीज के लिए इतना अहम है कि उसे सीक्रेट रखा जाना जरूरी है या फिर इतना छोटा किरदार है कि उसे टीजर में ही जगह नहीं दी गई। अब फैंस को 'ड्यून: प्रोफेसी' के ट्रेलर का इंतजार है और पूरी उम्मीद है कि उसमें तब्बू जरूर नजर आएंगी।
'ड्यून: प्रोफेसी' में क्या होगा?
मालूम हो कि 'ड्यून: प्रोफेसी', फिल्म 'ड्यून' की प्रीक्वल सीरीज है, जिसमें ड्यून से पहले की घटनाएं और बाकी चीजें दिखाई जाएंगी। 'ड्यून: प्रोफेसी' के टीजर की शुरुआत भी इसी लाइन से होती है कि यह बात 10 हजार साल पहले की है और तब Paul Atreides का भी जन्म नहीं हुआ था...कोई जानता भी नहीं था कि वो बेने गेसेरिट हैं।
'ड्यून: प्रोफेसी' में एमिली की बहन सिस्टर फ्रांसिस्का बनीं तब्बू
यह सीरीज किताब 'सिस्टरहुड ऑफ ड्यून' पर आधारित है, जिसे ब्रायन हरबर्ट और केविन जे एंडरसन ने लिखा था। इसमें दो हरकोनेन बहनों की कहानी दिखाई जाएगी, जो उन खतरनाक ताकतों से लड़ती हैं, जो मानव जाति के भविष्य को खतरे में डाल देती हैं। इसके साथ ही दोनों बहनें Bene Gesserit नाम के प्रसिद्ध संप्रदाय की स्थापना करती हैं
'ड्यून प्रोफेसी' में 6 एपिसोड
Dune: Prophecy के पहले सीजन में 6 एपिसोड होंगे। इसमें तब्बू और एमिली वॉटसन के अलावा ओलिविया विलियम्स, एडवर्ड डेविस और ट्रेविस फिमिल समेत कई और स्टार्स नजर आएंगे।