नई दिल्ली । अगर आप बैंक खाताधारक है तो आप केवाईसी नियम को जानते होंगे और अब इस मामले में आपकों सावधान रहने की जरूरत है। देश में बीते कुछ दिनों से केवाईसी फ्रॉड के मामले बढ़ने लगे हैं। साइबर ठगों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अब आतंक का माहौल बना दिया है। डिजिटल ठगों ने एक तरह से ठगी का एक और नया तरीका खोज निकाला है। अब ई-केवाईसी के नाम पर लोगों के बैंक खातों से डिटेल लेकर लाखों रुपये चपत कर जाते हैं। हाल ही में गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को इस को लेकर अलर्ट जारी किया है। बता दें कि देश के कई राज्यों के साइबर सेल के सामने इस समय हर रोज हजारों शिकायतें मिल रही हैं। ई-केवाईसी के नाम पर साइबर फ्राड लोगों को ठग रहे हैं, लेकिन इस पर कार्रवाई न के बराबर ही हो रही है। साइबर सेल अधिकारियों का मानना है कि आजकल सबसे अधिक फ्रॉड ई-केवाईसी के नाम पर हो रहा है। धोखेबाज खुद को सर्विस प्रोवाइडर बताते हुए बैंक से लिंक मोबाइल नंबर पर फोन कर पूरी जानकारी ले रहे हैं। साइबर ठग फोन पर ये कहते हैं कि आपके बैंक खाते में केवाईसी नहीं है और आपका अकाउंट अगले कुछ दिनों में बंद हो जाएगा। अगर आप इसको चालू रखना चाहते हैं तो तुरंत आधार से लिंक करा लें। इस दौरान ग्राहक अनजान होते हैं वे तुरंत ही पूरा डिटेल साइबर ठग को देते हैं। इसके बाद ग्राहक फंस जाते हैं और इस साइबर ठग के शिकार हो जाते हैं।
बता दें कि इस तरह के फ्रॉड को फिशिंग कहते हैं, जिसमें फ्रॉडस्टर खुद को कंपनी या बैंक का कर्मचारी बता कर जानकारी जुटाता है। ये लोग ग्राहकों से कहते हैं कि जल्द से जल्द केवाईसी करवा लें वरना आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। पैन कार्ड, आधार और बैंक खाते की जानकारी लेकर आपके साथ फ्रॉड हो जाता है। आधार कार्ड नंबर की मदद से जालसाज आपके अकाउंट को खाली कर देते हैं। इसके साथ ही फिशिंग का एक और नया तरीका आजकल शुरू हो गया है। फिशिंग के द्वारा लोगों को को मेल या एसएमएस भेजा जाता है। अगर आपने संदिग्ध लिंक पर क्लिक कर दिया तो उससे सारी जानकारी चुरा कर आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लिए जाते हैं। अगर इस तरह के कॉल या मैसेज आपके मेल पर या मोबाइल नंबर पर आते हैं तो आप तुरंत ही इसकी शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही इस तरह के कॉल और मैसेज को रिकॉर्ड कर लें और उस पर क्लिक या रिप्लाई न करें। मैसेज का स्क्रीनशॉट ले कर सोशल साइट्स या साइबर विभाग को ट्वीटर मेल पर भेज दें। अगर आपने ठग के भेजे लिंक पर क्लिक कर दिया है या आपके खाते से पैसे निकल गए हैं तो तुरंत ही बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर संबंधित थाने में मामला दर्ज कराएं।