6 साल बाद कमबैक करेंगी प्रीति जिंटा : ज्यादा पैसे कमाने के लिए एक्टिंग छोड़कर IPL से जुड़ी थीं

Updated on 31-01-2024 01:45 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा 49 साल की हो गई हैं। प्रीति बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं। उन्होंने 'कल हो ना हो', 'कभी अलविदा ना कहना', 'कोई मिल गया', 'सलाम नमस्ते', 'वीर जारा' समेत कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई थी। प्रीति अब अमेरिका में सेटल हो चुकी हैं जहां वह पति जीन गुडइनफ और दो बच्चों के साथ रहती हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रीति सनी देओल स्टारर फिल्म 'लाहौर 1947' से कमबैक कर सकती हैं। हाल ही में उन्हें इस फिल्म के लुक टेस्ट के लिए मुंबई के एक स्टूडियो में भी देखा गया था। प्रीति आखिरी बार 'भैयाजी सुपरहिट' में नजर आई थीं। ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी।

इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया, क्योंकि वो क्रिकेट वर्ल्ड से जुड़ चुकी थीं। 2008 में ही वो IPL में पंजाब किंग्स की को-ओनर बन गई थीं। सफल करियर के बावजूद प्रीति ने बॉलीवुड क्यों छोड़ा और क्रिकेट वर्ल्ड से क्यों जुड़ीं।

13 साल की उम्र में पिता को खो चुकी हैं प्रीति

प्रीति का जन्म 31 जनवरी, 1975 को शिमला, हिमाचल प्रदेश में हुआ था। उनके माता-पिता का नाम दुर्गानंद जिंटा और नीलप्रभा है। प्रीति के पापा इंडियन आर्मी में ऑफिसर थे। जब प्रीति 13 साल की थीं तभी उनके पिता की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी।

इस एक्सीडेंट में उनकी मां को भी गंभीर चोटें आई थीं जिसके कारण वह दो साल तक बिस्तर पर थीं। काफी इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार हो सका। इस हादसे का प्रीति की लाइफ पर भी गहरा असर पड़ा था। उन्हें इससे उबरने में काफी वक्त लगा था।

ऐसे मिला था ग्लैमर वर्ल्ड में पहला ब्रेक

प्रीति की स्कूलिंग शिमला के कॉन्वेंट ऑफ जीसस और मैरी स्कूल से हुई थी। इसके बाद उन्होंने सेंट बेड़े कॉलेज शिमला से आगे की पढ़ाई की। प्रीति बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई इंग्लिश ऑनर्स और पोस्ट ग्रेजुएशन क्रिमिनल साइकोलॉजी से किया था।

1996 में प्रीति एक दोस्त की बर्थ डे पार्टी में गई थीं जहां उनकी मुलाकात एक डायरेक्टर से हुई। इस डायरेक्टर ने उन्हें एक चॉकलेट के विज्ञापन में काम करने का ऑफर दिया जिसे प्रीति ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद वो कई विज्ञापनों में दिखीं।

1997 में एक ऑडिशन के दौरान फिल्ममेकर शेखर कपूर की नजर प्रीति पर पड़ी और उन्होंने फिल्म ‘तारा रम पम’ ऑफर की, लेकिन ये फिल्म नहीं बन पाई। फिर प्रीति को कुंदन शाह की फिल्म क्या कहना ऑफर हुई।

ये फिल्म भी दो साल तक अटकी रही, लेकिन इस दौरान प्रीति 'दिल से' और सोल्जर जैसी फिल्मों में दिखीं और उनके फिल्मी करियर ने रफ्तार पकड़ ली।

'सोल्जर' ने दिलाई कामयाबी

'सोल्जर' 1998 में रिलीज हुई एक हिट फिल्म थी। इसे अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था। फिल्म के लीड रोल में बॉबी देओल और प्रीति नजर आए थे। प्रीति ने 'सोल्जर' के 24 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर लिखा था - 'सोल्जर मेरी पहली साइन की गई फिल्म थी। मुझे कन्फ्यूजन थी कि मैं एक ही नाम के दो डायरेक्टर्स से साथ काम करने जा रही हूं। अब्बास और मस्तान भाई का शुक्रिया कि उन्होंने मुझे कभी भी डाउन नहीं फील होने दिया। रमेश जी का भी बहुत शुक्रिया करना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे उस बात के लिए कभी नहीं सुनाया जब मैं क्लाइमैक्स शूट होने के पहले एक सप्ताह की छुट्टी लेकर अपना साइकोलॉजी का एग्जाम देने चली गई थी।'

6 साल पहले छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री

इसके बाद प्रीति ने अपने करियर में 'कल हो न हो', 'वीर जारा', 'सलाम नमस्ते', 'कभी अलविदा न कहना', 'कोई मिल गया' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। हालांकि 2018 में रिलीज हुई 'भैयाजी सुपरहिट' के बाद प्रीति ने ब्रेक ले लिया।

अब हाल ही में मीडिया में खबरें आई हैं कि प्रीति फिल्मों में छह साल बाद वापसी कर सकती हैं। उन्होंने सनी देओल की अगली फिल्म लाहौर 1947 का लुक टेस्ट दिया है। इससे पहले सनी और प्रीति ने 'हीरोः लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई', 'फर्ज' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

कभी नहीं सोचा था एक्टिंग करूंगी- प्रीति

प्रीति ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्मों में वो इसलिए आई थीं क्योंकि उन्हें सिर्फ पैसा कमाना था। प्रीति ने कहा था, मैं सच बताऊं, मैं कभी नहीं जानती थी कि मैं एक्टर बनूंगी क्योंकि मैं बचपन से ही टॉम बॉय थी। मुझे अपने शहर का हर लड़का जानता था, क्योंकि खूबसूरत लड़कियां मेरी दोस्त हुआ करती थीं। कोई मेरा फ्रेंड नहीं बनना चाहता था और मुझे लोग बस मेरी सहेलियों तक पहुंचने के लिए स्टेपनी की तरह यूज करते थे।

किसी ने नहीं सोचा था कि मैं एक्ट्रेस बनूंगी। मैंने खुद भी सपने में ऐसा नहीं सोचा था। मैं क्रिमिनल साइकोलॉजी पढ़ रही थी, तभी मुझे फिल्मों में काम करने का चांस मिल गया। मैं जानती थी कि इसके मुझे अच्छे पैसे मिलेंगे इसलिए मैंने फिल्मों में काम करने के लिए हामी भर दी।

पैसों के लिए IPL से जुड़ी- प्रीति

2008 में अपने एक्टिंग करियर के साथ प्रीति क्रिकेट वर्ल्ड से भी जुड़ीं। जब IPL की शुरुआत हो रही थी तब उन्होंने टीम किंग्स पंजाब में पैसा लगाया और उसकी को-ओनर बन गईं। 2009 तक IPL टीम की एकमात्र महिला ओनर रहीं। इसके अलावा वो IPL की टीम की सबसे कम उम्र की मालिक भी बनी।

प्रीति ने एक इंटरव्यू में एक्टिंग छोड़कर क्रिकेट की दुनिया से जुड़ने की वजह बताई थी। प्रीति ने कहा था, 'बेशक इतने सालों में मैंने एक्टिंग को मिस किया है। मुझे उस दौरान कई फिल्मों के ऑफर भी मिलते थे। मैंने इनकी स्क्रिप्ट पर भी विचार किया, लेकिन बात जमी नहीं। और हां, मुझे बिजनेस वर्ल्ड हमेशा लुभाता था। मैं खूब सारा पैसा कमाना चाहती थी तो मैंने बिजनेस में हाथ आजमाने की सोची।'

'इसमें कोई दो राय नहीं कि एक्टर्स को पैसा मिलता है, लेकिन ये तब तक ही है जब तक एक्टर्स फिल्में करते रहें। मैं ज्यादा पैसा कमाना चाहती थी क्योंकि मेरी लाइफस्टाइल अलग है। इसी वजह से अपने करियर के पीक पर मैंने एक्टिंग छोड़ी और क्रिकेट से जुड़ गई। लोगों को लगता था कि मैं पागल हूं, लेकिन मैं ताउम्र फाइनेंशियल स्टेबिलिटी चाहती थी। मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि मैं इसमें सफल रही।'

प्रीति ने अपने कमबैक को लेकर इंटरव्यू में कहा था, '10-15 साल पहले मैं अपने जीवनयापन के लिए फिल्मों में काम करती थी, लेकिन अब मैं ऐसी फिल्मों में ही काम करूंगी जिसमें मुझे बतौर एक्टर कुछ चैलेंजिंग लगे। कुछ ऐसे रोल जिनसे मैं रिलेट कर पाऊं। मेरे लिए कोई बड़े फिल्ममेकर की फिल्म मायने नहीं रखती अगर उसमें मेरा ढंग का रोल न हो।'

'अब अगर रोल अच्छा है तो भले ही वो मुझे किसी थिएटर प्ले में मिले तो भी उसे खुशी-खुशी कर लूंगी। पहले मैं फिल्में नहीं कर रही थी क्योंकि मेरे दिमाग में सिर्फ क्रिकेट था। तब वहां मेरी जरूरत थी, लेकिन अब ये भी एक ऑटो पायलट मोड में चला गया गया है। अब वहां फोकस करने के लिए एक CEO है। ये वैसा ही है जैसे जब बच्चे छोटे रहें तो उन्हें एक्स्ट्रा केयर की जरूरत रहती है, लेकिन जब वो थोड़े बड़े हो जाते हैं तो उतनी अटेंशन देने की जरूरत नहीं होती है। क्रिकेट पर मेरी नजर हमेशा रहेगी, लेकिन इस पर मेरे पूरे फोकस की जरूरत नहीं है।'

'चोरी चोरी चुपके चुपके' को सबसे चैलेंजिंग फिल्म मानती हैं प्रीति

प्रीति ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ उनकी सबसे चैलेंजिंग फिल्म थी। इस फिल्म में प्रीति ने एक प्रॉस्टिट्यूट का किरदार निभाया था। इस फिल्म में सलमान खान और रानी मुखर्जी भी मुख्य भूमिका में थे।

प्रीति ने कहा था, 'सलमान काफी पुराने ख्यालात के हैं, अगर उन्हें डायलॉग्स या ड्रेस में कहीं भी चीपनेस लगती तो वो तुरंत बदलवा देते। वो हमेशा अपनी फिल्मों में डीसेंसी पर फोकस करते हैं। उसी तरह मैं भी एक आर्मी बैकग्राउंड वाले परिवार से हूं तो किसी भी तरह की वल्गर फिल्म करके अपनी फैमिली को ऐम्बेरेस नहीं कर सकती। मैं स्क्रिप्ट सिलेक्शन बहुत ही ईमानदारी से करती हूं। अगर मुझे स्क्रिप्ट पसंद न आए तो मुंह पर कह देती हूं, लेकिन नखरे नहीं करती कि मेरे पास डेट्स नहीं हैं।'

पांच साल में टूट गया था नेस वाडिया से रिश्ता

प्रीति की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही है। उन्होंने पांच साल तक बिजनेसमैन नेस वाडिया को डेट किया था। वो 2009 में नेस वाडिया से अलग हो गई थीं। ब्रेकअप के बावजूद दोनों IPL की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के को-ओनर रहे, लेकिन साल 2014 में दोनों का विवाद फिर सुर्खियों में आ गया।

प्रीति ने नेस के खिलाफ पुलिस में हिंसा करने की शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने शिकायत में कहा था कि नेस ने वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे एक मैच के बीच उनसे बदसलूकी करते हुए उन्हें गायब करवाने की धमकी दी थी।

नेस ने कहा था कि वो एक मामूली एक्ट्रेस हैं और वो एक पावरफुल व्यक्ति। इस घटना के बाद प्रीति काफी डर गई थीं। सालों चले केस के बाद दोनों पर्सनल और प्रोफेशनल तौर पर एक-दूसरे से अलग हो गए थे।

2016 में की शादी, सरोगेसी से बनीं मां

नेस से ब्रेकअप के बाद 2016 में प्रीति ने अमेरिकन सिटीजन जीन गुडइनफ से शादी कर ली थी। 29 फरवरी को इस जोड़ी ने लॉस एंजिलिस में एक प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लिए थे। लगभग 6 महीनों के बाद प्रीति और जीन की वेडिंग फोटोज सामने आई थीं।

साल 2021 में प्रीति सरोगेसी से जुड़वां बच्चों की मां बनी थीं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी थी।

183 करोड़ की मालकिन हैं प्रीति

2023 में छपी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रीति की नेटवर्थ तकरीबन 183 करोड़ रुपए है। उनकी सालाना इनकम तकरीबन 12 करोड़ है। पंजाब किंग्स की को-ओनर होने के अलावा वो फिल्म प्रोड्यूसर, टेलीविजन होस्ट और रियलिटी शो में जज भी रह चुकी हैं। प्रीति ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए तकरीबन डेढ़ करोड़ रु. चार्ज करती हैं।

मुंबई, शिमला से लेकर अमेरिका तक में खरीदी प्रॉपर्टी

प्रीति की लाइफस्टाइल की बात करें तो मुंबई में उनके दो आलीशान घर हैं। इसके अलावा शिमला में भी एक घर है जिसकी कीमत 7 करोड़ रु. है जहां उनका जन्म हुआ। उनके पास बेवर्ली हिल्स, अमेरिका में भी एक घर है जहां वो पति जीन और बच्चों के साथ रहती हैं।

लग्जरी कारों की बात करें तो प्रीति के पास लेक्सस LX 470, पोर्शे, मर्सिडीज बेंज और BMW जैसी गाड़ियां हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 November 2024
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार अरविंद अकेला कल्लू नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ।' इसका मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। बीवी…
 29 November 2024
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को रिलीज होने में महज कुछ दिन ही बचे हैं। फिलहाल दोनों इस फिल्म के प्रमोशन में…
 29 November 2024
एक्ट्रेस जरीना वहाब इस समय अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने जिया खान के सुसाइड से लेकर बेटे सूरज पंचोली के डूबे करियर और पति आदित्य…
 29 November 2024
बॉक्‍स ऑफिस की छाई मायूसी को जहां 'पुष्‍पा 2: द रूल' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है, वहीं 29 नवंबर को नेशनल सिनेमा लवर्स डे के कारण टिकट ख‍िड़कियों…
 29 November 2024
'बिग बॉस 18' कई कारणों से हर दिन विवादों और खबरों में बना रहता है। कभी किसी की लड़ाई को, तो कभी किसी की दोस्ती में दरार को लेकर। हालिया…
 29 November 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने हाल ही में बताया कि पति अनुराग कश्यप को तलाक देने के बाद उनके लिए किराए पर घर…
 29 November 2024
'बिग बॉस 17' के बाद ईशा मालवीय को काफी प्रसिद्धि मिली, जहां अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के साथ उनकी दोस्ती हो गई। वहीं, अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा के…
 28 November 2024
नयनतारा और धनुष के बीच डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच अब धनुष ने मद्रास हाई कोर्ट में एक्ट्रेस और उनकी…
 28 November 2024
कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो धीमी जहर की तरह है जो न केवल उस एक इंसान को बीमार कर देता है बल्कि उसके आसपास के लोगों के दिलों पर…
Advt.