भोपाल । किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने हरदा सर्किट हाउस में जल-संसाधन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जिले को शत-प्रतिशत सिंचित बनाने के लिये कार्य-योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में जल-संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि जिले के 63 ग्रामों की 17 हजार से अधिक हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने की कार्य-योजना तैयार की जा रही है। इंदिरा सागर परियोजना के डूब क्षेत्र से जल की उपलब्धता अनुसार पानी का उद्वहन कर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने पर विचार किया जा रहा है। मंत्री श्री पटेल ने सम्पूर्ण कार्य-योजना तैयार करने के निर्देश दिये हैं, जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके।