पुणे पोर्श केस- जुवेनाइल बोर्ड मेंबर्स के खिलाफ जांच होगी:महाराष्ट्र सरकार ने कमेटी बनाई, नाबालिग आरोपी को निबंध लिखने की सजा देकर छोड़ा था

Updated on 29-05-2024 12:45 PM

पुणे पोर्श कार हादसे में नाबालिग आरोपी को जमानत देने वाले जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के तीन सदस्यों के खिलाफ जांच होगी। महाराष्ट्र सरकार ने इनके आचरण और कार हादसे में फैसला देते वक्त नियमों का पालन किया गया या नहीं, इसकी जांच के लिए 5 सदस्यों की एक कमेटी बनाई है।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, एक अधिकारी ने बुधवार 29 मई को बताया कि राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) ने पिछले हफ्ते हादसे के तुरंत बाद कमेटी का गठन किया था। डिप्टी कमिश्नर रैंक के एक अधिकारी कमेटी का नेतृत्व कर रहे हैं।

WCD कमिश्नर प्रशांत नारनवरे ने बताया कि कमेटी अगले हफ्ते तक अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में एक ज्यूडिशियल (न्यायिक) मजिस्ट्रेट के अलावा दो और सदस्य होते हैं, जिन्हें राज्य सरकार नियुक्त करती है।

पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 18-19 मई की रात 17 साल के एक लड़के ने IT सेक्टर में काम करने वाले बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मारी थी, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के 15 घंटे के भीतर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने आरोपी को 7 शर्तों पर जमानत दे दी।

बोर्ड ने आरोपी को निबंध लिखने को कहा था

बोर्ड ने आरोपी को सड़क दुर्घटनाओं पर 300 शब्दों का निबंध लिखने, 15 दिनों तक ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने और शराब पीने की आदत के लिए काउंसिलिंग लेने को कहा था। बोर्ड के फैसले के खिलाफ पुणे पुलिस सेशन कोर्ट पहुंची।

पुलिस का कहना था नाबालिग आरोपी पर बालिग की तरह कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि उसका अपराध गंभीर है। सेशन कोर्ट ने पुलिस को बोर्ड में रिव्यू पिटिशन देने को कहा। 22 मई को जुवेनाइल बोर्ड ने नाबालिग को फिर से तलब किया और उसे 5 जून तक के लिए बाल सुधार गृह भेज दिया।

इस मामले में नाबालिग के पिता, दादा, नाबालिग आरोपी की मेडिकल जांच करने वाले डॉक्टर्स और उसे शराब परोसने वाले दो पब के मालिक-मैनेजर सहित 10 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है।

नाबालिग के पिता को 21 मई और दादा को 25 मई को गिरफ्तार किया था। आरोपी का ब्लड सैंपल बदलने के आरोप में ससून अस्पताल के फॉरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉ तावरे, चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ श्रीहरि हलनोर और स्टाफ अतुल घाटकांबले को 27 मई को गिरफ्तार किया था।

डॉक्टर ने ब्लड सैंपल बदलने का आइडिया दिया था
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी का ब्लड सैंपल बदलने का आइडिया डॉ. तावरे का था। आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल ने एक्सीडेंट के बाद डॉक्टर को 20 से ज्यादा बार कॉल की थी। उसने बेटे को बचाने के लिए डॉक्टर से मदद मांगी।

पुलिस के मुताबिक, ब्लड सैंपल बदले जा सकते हैं, यह कोई और नहीं सोच सकता था। यह डॉ. तावरे का ही आइडिया था। उसने आरोपी का ब्लड सैंपल किसी और से बदलवा दिया, ताकि जांच में शराब पीने की बात सामने न आए।

जांच में पता चला है कि ब्लड सैंपल बदलने के लिए डॉ. तावरे ने डॉ. हलनोर और घाटकांबले को 3 लाख रुपए दिए थे। डॉ. तावरे ने ये रुपए अपनी जेब से दिए या किसी और से लेकर दिए, इसकी जांच की जा रही है। साथ ही आरोपी का ब्लड सैंपल किसके ब्लड सैंपल से बदला गया, यह भी पता लगाया जा रहा है।

ब्लड सैंपल के हेरफेर की जांच को लेकर भी कमेटी गठित
नाबालिग आरोपी के बल्ड सैंपल में हेरफेर की जांच के लिए भी एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। महाराष्ट्र मेडिकल एजुकेशन के कमिश्नर राजीव निवतकर ने 27 मई को कमेटी के गठन का आदेश जारी किया। उन्होंने ससून अस्पताल के डीन डॉ. विनायक काले को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है।

कमेटी में जेजे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की डीन डॉ. पल्लवी सपले, ग्रांट मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. गजानन चव्हाण, छत्रपति संभाजी नगर सरकारी मेडिकल कॉलेज के स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर डॉ. सुधीर चौधरी शामिल हैं। डॉ. पल्लवी सपले कमेटी की चेयरपर्सन हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 27 November 2024
भोपाल : परीक्षा तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड  (एईएसएल) ने कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों के लिए एक समर्पित हिंदी यूट्यूब चैनल शुरू किया…
 27 November 2024
गैंगस्टर संपत नेहरा को हरियाणा पुलिस हिसार के हांसी में धमकी के एक केस में बठिंडा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई है। उसने 31 जुलाई 2023 को आधी रात…
 27 November 2024
गुजरात के वलसाड में बीते 14 नवंबर को 19 साल की छात्रा की रेप के बाद हत्या करने वाला आरोपी सीरियल किलर निकला है। आरोपी ने इस वारदात के पहले…
 27 November 2024
उदयपुर के बाद अब बीकानेर पूर्व राजघराने का प्रॉपर्टी विवाद सामने आया है। बीकानेर (पूर्व) की विधायक सिद्धि कुमारी और उनकी बुआ राज्यश्री कुमारी (अंतरराष्ट्रीय शूटर) पर प्रॉपर्टी को लेकर…
 27 November 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने यहां भारतीय न्यायपालिका की वार्षिक रिपोर्ट 2023-24 जारी की।पीएम ने अपने संबोधन…
 27 November 2024
बेंगलुरु में एक शख्स ने चाकू मारकर अपनी गर्लफ्रेंड का मर्डर किया और एक दिन उसकी डेडबॉडी के साथ रहा। घटना इंदिरानगर के एक सर्विस अपार्टमेंट की है। मृतक लड़की का…
 27 November 2024
मणिपुर सरकार ने उग्रवादियों को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर ऑपरेशन लॉन्च किया है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मंगलवार को कहा कि जिरीबाम जिले में अपहरण कर मारे…
 27 November 2024
जम्मू कश्मीर पुलिस ने दो दिन में 56 आतंकवादी ठिकानों पर रेड कर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई संदिग्ध आतंकवादियों और ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया है। जम्मू रीजन के…
 27 November 2024
महाराष्ट्र में शिवसेना शिंदे गुट के नेता संजय सिरसाट ने बुधवार को कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया। एकनाथ शिंदे के चलते महायुति को फायदा हुआ।…
Advt.