नई दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक ने वित्त वर्ष 2020-21 के घाटे को 2,750 करोड़ रुपए पर समायोजित किया है। बैंक ने बताया कि परिसंपत्ति वर्गीकरण में भिन्नता होने से उसका पिछले वित्त वर्ष का घाटा बढ़कर 2,750 करोड़ रुपए रहा। पहले उसने यह घाटा 2,733 करोड़ रुपए रहने की बात कही थी।
बैंक ने अपनी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) का आकार 9,334 करोड़ रुपए बताया है जो कि रिजर्व बैंक द्वारा आकलित 9,363 करोड़ रुपए से कम है। इस तरह उसके परिसंपत्ति में 29 करोड़ रुपए का अंतर देखा गया। इसी तरह बैंक का एनपीए भी 29 करोड़ रुपए बढ़ गया।