भोपाल के संगीत प्रेमियों के लिए एक बेहद खास शाम का आयोजन होने जा रहा है। 19 अप्रैल को होटल लेक व्यू रेसीडेंसी के एमपीटी ड्राइव इन सिनेमा ग्राउंड पर ‘राग फेस्ट’ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बॉलीवुड की मशहूर और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायिका रेखा भारद्वाज अपनी दिलकश आवाज में सूफी, गजल और बॉलीवुड गीतों की अनमोल प्रस्तुति देंगी।
‘राग फेस्ट’ का आयोजन एकोएज मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। इस फेस्टिवल का उद्देश्य न केवल संगीतमयी मनोरंजन प्रदान करना है, बल्कि मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक परंपराओं और भारतीय संगीत की विविधता को नई पीढ़ी तक पहुंचाना भी है।
भोपाल पहुंचीं रेखा भारद्वाज इस बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम के लिए गायिका रेखा भारद्वाज शुक्रवार को भोपाल पहुंच चुकी हैं। शहर के संगीतप्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। रेखा जी के स्वागत में कलाकारों व फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।
टिकट बुकिंग और स्थान : इस आयोजन में शामिल होने के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 'डिस्ट्रिक एप' पर की जा सकती है। साथ ही ऑफलाइन टिकट गांधी भवन, लेक व्यू अशोका होटल, बंसल वन स्थित रोमियो लेन, और 10 नंबर पर स्थित सोल क्लब से भी उपलब्ध हैं। इच्छुक श्रोता कार्यक्रम के दिन स्थल पर भी ऑन स्पॉट बॉक्स ऑफिस से टिकट खरीद सकते हैं।