रफीक ने अनमोल बिश्नोई को भेजा था गैलेक्सी अपार्टमेंट का वीडियो, सलमान खान केस में पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग
Updated on
08-05-2024 02:09 PM
सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग मामले में पांचवे आरोपी रफीक चोधरी की गिरफ्तारी 7 मई को हुई थी। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से इसको अरेस्ट किया था। इसने इस मामले में अहम भूमिका निभाई थी। आरोप है कि इनसे ही दोनों शूटर्स को पैसों की व्यवस्था करवाई थी। अब इसमें एक नया अपडेट सामने आया है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी पांचवे आरोपी ने ही रेकी का वीडियो बनाया था और लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को भेजा था।
मुंबई पुलिस हालांकि अभी इस मामले की जांच कर रही है। साथ ही वह इसका भी पता लगा रही है कि बिश्नोई ने रफीक को किस तरह का काम सौंपा था। दूसरे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 'रफीक चौधरी कई बार सलमान खान के घर के बाहर गया था।' अधिकारियों ने खुलासा किया है कि आकोपी ने सलमान खान के घर के बाहर से कई सारे वीडियो रिकॉर्ड किए हैं और उनको अनमोल बिश्नोई को ट्रांसफर किए हैं।
13 मई तक पुलिस हिरासत में पांचवा आरोपी
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का मानना है कि रफीक, गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई और रोहित गुडारा के संपर्क में था। इसलिए उन्हें शक है कि दोनों गैंगस्टर साथ हैं। पहले जब रोहित गुडारा का पता लगाया गया था तो वह ब्रिटेन में था और अब अमेरिका में अनमोल के साथ हो सकता है। गोलीबारी मामले में गिरफ्तार होने वाले इस पांचवा आरोपी को मुंबई की अदालत में पेश किया गया था, जिन्हें 13 मई तक, उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। उसका नाम अन्य आरोपी व्यक्तियो से पूछताछ के दौरान सामने आया था।
अनुज थापन ने की थी आत्महत्या, HC में दायर याचिका
इस मामले में गिरफ्तार आरोपी अनुज थापन ने 1 मई को लॉक-अप में कथित फांसी लगा ली थी। उस पर हथियार मुहैया कराने के आरोप लगे थे।उसके पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हुई है। लेकिन परिवारवालों का कहना है कि उनके बेटे की मौत, आत्महत्या नहीं, बल्कि पुलिस द्वारा की गई हत्या से हुई है। वह इस मामले में पहले सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे और फिर उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
भोपाल : रोहिताश्व गौड़ को एण्डटीवी की कल्ट काॅमेडी ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में मनमोहन तिवारी की लोकप्रिय भूमिका के लिये जाना जाता है। इन दिनों रोहिताश्व काफी खुश हैं,…
भोपाल : खूबसूरत बाल सिर्फ किस्मत की बात नहीं, बल्कि सही देखभाल और रूटीन का नतीजा है। फ्रिज़ी बालों को संभालना हो, रूखापन दूर करना हो, या बालों की मजबूती और…
अर्जुन रामपाल आज 26 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। साल 2001 में 'प्यार इश्क और मोहब्बत' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अर्जुन रामपाल ने…
नागा चैतन्य दूसरी शादी करने जा रहे हैं। वहीं, सामंथा रुथ प्रभु उनसे तलाक के बाद हुई चीजों के बारे में खुलकर बात कर रही हैं। उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में…
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…