कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार 12 जून को केरल के दौरे पर हैं। लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद राहुल का यह पहला केरल दौरा है। उन्होंने सुबह 11 बजे मलप्पुरम में रोड शो किया। वे यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद राहुल की वायनाड में रैली होगी।
राहुल ने इस बार वायनाड और रायबरेली सीट से जीत दर्ज की है। उन्हें अब कोई एक सीट छोड़नी पड़ेगी। फिलहाल उन्होंने फैसला नहीं किया है कि वो कौनसी सीट छोड़ रहे हैं।
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी मंगलवार 11 जून को रायबरेली में थे। यहां राहुल ने कहा कि अगर वाराणसी से प्रियंका गांधी चुनाव लड़तीं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 से 3 लाख वोटों से चुनाव हार जाते।
रायबरेली में राहुल के भाषण की 3 खास बातें
1. संविधान से खिलवाड़ पर पूरा देश खड़ा हुआ
देश की आत्मा को समझ में आ गया कि मोदी और अमित शाह हिंदुस्तान के संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। जो देश की नींव है, उसके साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इसलिए पूरा देश एक साथ खड़ा हो गया।
2. प्रधानमंत्री ने संविधान सिर पर रखा, यह आपने कराया
आपने फोटो देखी होगी प्रधानमंत्री संविधान को सिर पर रखे थे। ये आपने करवाया है। ये संदेश आपने भेजा है कि संविधान को छुआ, तो देखो हम आपके साथ क्या करते हैं। हिंदुस्तान ने मैसेज भेजा है। हमें नरेंद्र मोदी विजन अच्छा नहीं लगता। हमें नफरत नहीं चाहिए।
3. बहन लड़ जाती तो प्रधानमंत्री 2-3 लाख वोटों से हारते
अयोध्या की सीट ये (भाजपा) हार गए। जवाब अयोध्या की जनता ने भी दिया है। सिर्फ अयोध्या में नहीं वाराणसी में जान बचाकर निकले हैं प्रधानमंत्री। मैं आपसे कहता हूं, बहन से कह रहा हूं अगर ये लड़ जाती वाराणसी में तो आज हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री 2-3 लाख वोटों से चुनाव हार जाते। हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को हिंदुस्तान की जनता ने मैसेज दिया है कि ये आपकी राजनीति हमें अच्छी नहीं लगी।