नई दिल्ली । पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रस्साकशी का दौर जारी है। सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को अपनी ओर लुभाने में लगे हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 31 जनवरी को सपा सांसद आजम खां और संभल सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के क्षेत्र में भाजपा के लिए माहौल बनाएंगे। अमित शाह संभल में मतदाताओं से डोर टु डोर जनसंपर्क के बाद रामपुर आएंगे।
वहीं, आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में केवल तीन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। दूसरी तरफ, पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने गुरुवार को पणजी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह चुनाव प्रचार में आज एक साथ नजर आएंगे।
दोनों नेता शुक्रवार को मेरठ आ रहे हैं और एनएच-58 पर गॉडविन होटल में साढ़े तीन बजे संयुक्त प्रेस वार्ता करेंगे। बताया जा रहा है कि दोनों नेता करीब एक घंटे तक यहां रहेंगे। वहीं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और अभिनेता राज बब्बर एक बार फिर समाजवादी पार्टी में शामिल होने की अटकलें हैं। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही वह सपा में घर वापसी करेंगे।