आरबीआई का एक्शन पड़ गया भारी, उदय कोटक को 10,328 करोड़ की चपत

Updated on 26-04-2024 02:22 PM
नई दिल्ली: देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में शामिल कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयरों में गुरुवार को करीब 12 फीसदी गिरावट आई। आरबीआई ने बुधवार को बैंक पर ऑनलाइन तथा मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगा दी थी। इसका असर गुरुवार को बैंक के शेयरों पर दिखा। बीएसई पर कंपनी का शेयर 10.85 फीसदी गिरकर 1,643 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 12.10% गिरकर 52 हफ्ते के अपने निचले स्तर 1,620 रुपये पर आ गया था। इसी तरह एनएसई पर भी कंपनी का शेयर 10.73% टूटकर 1,645 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 13% की गिरावट के साथ 1,602 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया था जो इसका एक साल का न्यूनतम स्तर है।

शेयरों में गिरावट से कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर और नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर उदय कोटक की नेटवर्थ में भी भारी गिरावट देखने को मिली। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ में गुरुवार को 1.24 अरब डॉलर यानी करीब 10,328 करोड़ रुपये की गिरावट आई। उनकी नेटवर्थ अब 13.1 अरब डॉलर रह गई है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 155वें नंबर पर खिसक गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 1.52 अरब डॉलर की गिरावट आई है। कोटक महिंद्रा बैंक में उदय कोटक की 25.71 फीसदी हिस्सेदारी है। शेयरों में गिरावट के साथ ही बैंक का मार्केट कैप 39,768.36 करोड़ रुपये घटकर 3,26,615.40 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का शेयर बीएसई और एनएसई, दोनों में सबसे ज्यादा नुकसान में रहा।

एक्सिस से पिछड़ा कोटक बैंक

इसके साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक को पीछे छोड़ते हुए एक्सिस बैंक बाजार वैल्यू के हिसाब से देश का चौथा सबसे मूल्यवान बैंक बन गया। एक्सिस बैंक का एमकैप 3,48,014.45 करोड़ रुपये रहा। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक तीन सबसे मूल्यवान बैंक हैं। आईटी मानदंडों का बार-बार अनुपालन न करने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक को अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से तत्काल प्रभाव पर रोक लगा दी थी। बैंकिंग रेगुलेटर ने बैंक के आईटी जोखिम प्रबंधन में ‘गंभीर कमियां’ पाईं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 May 2024
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने चीन में अपने कर्मचारियों को दूसरे देशों में शिफ्ट होने को कहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने कंपनी ने चीन…
 16 May 2024
नई दिल्ली: कई देशों में MDH और एवरेस्ट के मसालों पर उठे सवालों के बीच कॉमर्स मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने कहा कि जांच के लिए एक टेक्नो- साइंटिफिक कमिटी बनाई…
 16 May 2024
मुंबई: पूंजी बाजार के रेगुलेटर SEBI ने म्यूचुअल फंड निवेशकों को बड़ी राहत दी है। म्यूचुअल फंड लेनदेन के लिए 'KYC रजिस्टर्ड स्टेटस' प्राप्त करने के लिए PAN को आधार…
 16 May 2024
नई दिल्ली: पिछले पांच साल में गोल्ड ने 18% का सालाना रिटर्न दिया है जबकि इस दौरान निफ्टी में सालाना करीब 15% की तेजी आई है। हालांकि एक, तीन, 10 और…
 16 May 2024
नई दिल्ली: भारत में नमकीन और मिठाई इंडस्ट्री पर कई दशक से राज कर रहे लोकप्रिय ब्रांड हल्दीराम (Haldiram) में हिस्सेदारी खरीदने की होड़ दिलचस्प हो गई है। दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट…
 16 May 2024
नई दिल्ली: हाल में एक महिला ने शिकायत की थी कि उसने एक फूड डिलीवरी ऐप के जरिए पनीर सैंडविच मंगाया था लेकिन उसे चिकन सैंडविच दिया गया। अब जोमैटो पर…
 15 May 2024
मुंबई: आप यदि शेयर बाजार (Share Market) में ट्रेडिंग करते हैं या दिलचस्पी रखते हैं तो F&O Trading को जरूर जानते होंगो। जी हां, आप सही समझे। हम फ्यूचल एंड…
 15 May 2024
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों के लिए मंगलवार का दिन शानदार रहा। ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में दो से छह फीसदी तक तेजी आई। इससे ग्रुप…
 15 May 2024
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) अब टाटा ग्रुप (Tata Group) की सबसे प्रॉफिटेबल कंपनी नहीं रह गई है। एक दशक में पहली बार टाटा मोटर्स (Tata…
Advt.