मुंबई । तेज गिरावट के बाद अब भारत में क्रिप्टोकरेंसी ने रिकवर करना शुरू कर दिया है। बिट कॉइन की कीमतें अब निचले स्तर से करीब 7 लाख रुपए रिकवर कर गई हैं लेकिन यह अब भी अंतर राष्ट्रीय बाजार के मुकाबले 10 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है। वजीर एक्स पर बिटकॉइन की कीमत 40 लाख से ऊपर चल रही है जबकि इस से पहले यह 33 लाख 50 हजार तक लुढ़क गया था।
अन्य क्रिप्टोकरेंसी में भी अब रिकवरी देखी जा रही है हालांकि निचले स्तर पर इस में खरीददारी हो रही है लेकिन अभी फिलहाल इसके भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। बुधवार को भारतीय एक्सचेजों पर क्रिप्टोकरेंसीज में भारी गिरावट देखी गई।
बुधवार सुबह बिटकॉइन करीब 11 फीसदी की गिरावट के साथ 40,40,402 रुपए पर, एसएचआईबी करीब 17 फीसदी की गिरावट के साथ 0.002900 रुपए पर, टीथर करीब 12 फीसदी की गिरावट के साथ 70.50 रुपए पर, ईटीएच करीब 9 फीसदी की गिरावट के साथ 3,03,849 रुपए पर और डॉजकॉइन करीब 11 फीसदी
की गिरावट के साथ 15.83 रुपए पर चल रहा था। वहीं इन सब के बीच सभी क्रिप्टो करेंसी पर पाबंदी लगाने के लिए सरकार इस बार संसद के शीतकालीन सत्र में 'द क्रिप्टो करेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिसियल डिजिटल करेंसी बिल 2021 लाएगी।