नई दिल्ली । चाइनील कंपनी शियोमी के रेडमी के 50 सीरीज़ को जल्द चीन में लॉन्च किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 67 डब्ल्यू की फास्ट चार्जिंग दी जाएगी। ये फोन 2022 के शुरुआत में पेश किया जा सकता है।
लांच से पहले फोन के स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन सामने आ गए हैं। रेडमी के50 सीरीज़ कंपनी के पहले से मौजूद रेडमी के30 और रेडमी के40 का सक्सेसर होगा। उम्मीद की जा रही है कि इस नई सीरीज़ में रेडमी के50 वनीला, रेडमी के50 प्रो और टॉप-एंड रेडमी के50 प्रो+ मौजूद होगा।
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने वैबो पर शियोमी आई11 सीरीज स्मार्टफोन के मेन स्पेसिफिकेशन पोस्ट किए हैं। माना जा रहा है कि टिप्सटर द्वारा यहां पर आने वाले रेडमी के50 मॉडल के बारे बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस सीरीज़ में कई सारे फोन मौजूद होंगे जो हाई क्वॉलिटी स्क्रीन और स्नैपड्रैगन 8 सीरीज़ के साथ आ सकते हैं।
कहा जा रहा है इस सीरीज़ के फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 67डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मौजूद होंगे। रेडमी के50 सीरीज के इन फोन में जेबीएल के स्टीरियो स्पीकर और एक एक्स-एक्सिस मोटर होने की भी उम्मीद है।
कुछ दिन पहले लीक हुई डिटेल के बारे में बात करें तो पता चला था कि रेडमी के50, रेडमी के50 प्रो और रेडमी के50प्रो + में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इसमें रेडमी के50 में 48 मेगापिक्सल का रियर प्राइमेरी कैमरा सेंसर, वहीं रेडमी के50 प्रो में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है।
इसके अलावा ये भी पता चला था कि रेडमी के50 प्रो+ में 108 मेगापिक्सल कैमरा और 120डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, और बाकी मॉडल में 100डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। लीक हुए ये फीचर्स सीरीज़ के रेडमी के50 प्रो और के 50 प्रो+ स्मार्टफोन में दिए जा सकते हैं।