नई दिल्ली । भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड माइक्रोमैक्स ने अपनी आईएन सीरीज के डिवाइसेस के साथ भारत में वापसी की है। कंपनी ने अभी तक अपनी बजट सीरीज के तहत चार नए डिवाइस लांच किए हैं, इसमें से 2बी नया है। भारतीय स्मार्टफोन कंपनी को एक नया स्मार्टफोन लांच हुए काफी समय हो गया है।एक नए लीक में दावा किया गया है कि कंपनी 15 दिसंबर के आसपास भारत में एक नया स्मार्टफोन लांच करेगी।लेकिन माइक्रोमैक्स ने आधिकारिक तौर पर लांच के बारे में किसी भी तरह की डिटेल शेयर नहीं की है।
फिलहाल इस बात पता नहीं है कि कंपनी साल के अंत में कौन सा डिवाइस लांच करेगी। जानकार कहते हैं कि माइक्रोमैक्स के सोशल मीडिया हैंडल में भी 15 दिसंबर या उसके आसपास की किसी घटना का कोई जिक्र नहीं है। इसलिए, हम अपने पाठकों को सलाह देते हैं कि जब तक कंपनी आधिकारिक तौर पर इस घटना की पुष्टि नहीं कर देती।
कंपनी को पहले भारत में इन नोट 1 प्रो लांच करने की अफवाह थी। स्मार्टफोन वेनिला नोट 1 से ऊपर का होगा जिसे पिछले साल भारत में लांच किया गया था। डिवाइस को गीकबेंच पर मीडिया टेक हीलियो जी90 एसओसी और हुड के तहत 4जीबी रैम के साथ भी देखा गया था। यह एंड्रॉयड 10 आउट ऑफ द बॉक्स भी चलाता था।आईएन 2बी माइक्रोमैक्स की नवीनतम बजट पेशकश है। इसके बेस 4जीबी+ 64जीबी वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। यह डिवाइस 6.52-इंच एचडी + डिस्प्ले, 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। यह पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप को भी स्पोर्ट करता है। इसमें 13 मैगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मैगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए, डिवाइस वाटरड्रॉप नॉच के अंदर 5 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर के साथ आता है।