नई दिल्ली । भारत में रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक को काफी पसंद भी किया जा रहा है। पिछले महीने कंपनी ने इस बाइक की 3,728 यूनिट्स डिस्पैच की है। इसकी तुलना अगर पिछले साल के इसी महीने से करें तो अक्टूबर 2020 में कंपनी ने 1,791 यूनिट्स सेल की थी। इस तरह कंपनी ने 108 फीसदी की इयर ऑन इयर (वायओवाय) सेल्स ग्रोथ दर्ज की।
कंपनी की 650 ट्विन्स काफी सक्सेसफुल रहीं जिसके बाद से ही बायर्स को ज्यादा पावरफुल हिमालयन का इंतजार था। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 का प्रोजेक्ट कंपनी की ओर से अस्थाई रूप से कैंसल कर दया गया था और अब बाइकिंग के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है कि इस प्रोजक्ट अब फिर से ग्रीन लाइट मिल गई है। कंपनी हिमालयन 650 को 2024 की आखिरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है। यानी पावरफुल हिमालयन के लिए इंतजार अभी लंबा है। जानकारी के मुताबिक 18 महीने से कंपनी इस बाइक के प्रोजक्ट की तैयारी में जुटी हुई है।
शुरुआती दौर में कपनी को लगा कि एक अडवेंचर बाइक में इतना हैवी इंजन लगाना मुश्किल होगा। अब बाइक की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने 650 हिमालयन को मंजूरी दे दी है। बता दें कि भारत में सबसे पॉप्युलर प्रीमियम बाइक निर्माता ब्रैंड रॉयल एनफील्ड कंपनी की मिड कपैसिटी बाइक भारत के मार्केट उपलब्ध हैं। वैसे तो रॉयल एनफील्ड रेट्रो स्टाइल स्ट्रीट बाइक्स बनाने के लिए जानी जाती है ।