मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो रेट बरकरार रखने के बाद गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे गिरकर 75.02 पर आ गया। आरबीआई ने अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में उदार रुख जारी रखने की बात कही। आरबीआई ने रेपो दर को चार प्रतिशत पर बरकरार रखा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.90 पर खुला और फिर पिछले बंद भाव के मुकाबले 21 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 75.05 पर आ गया। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.84 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय इकाई, अमेरिकी मुद्रा की मजबूती, कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और विदेशी कोषों के बाहर जाने से प्रभावित हुई। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत बढ़कर 95.53 पर आ गया।