नई दिल्ली । दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कंपनी सैमसंग ने अपना अल्ट्रा प्रीमियम श्रेणी का स्मार्टफोन गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा सीरीज बाजार में उतार दिया है।
कंपनी 11 मार्च से अपने इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू करेगी। कंपनी ने गैलेक्सी एस22 सीरीज़ में 72,999 रुपए से 1,18,999 रुपए के कीमत में छह हाईएंड स्मार्टफोन पेश किए है। सैमसंग इंडिया ने कहा कि पहली बार गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा बेहतरीन गैलेक्सी नोट और एस सीरीज को एक साथ लाएगा।
यह स्मार्टफोन नई नाइटोग्राफी क्षमता और 24 घंटे तक चलने वाली बैटरी के साथ आएगा, जो इसे अब तक सबसे शक्तिशाली स्मार्टफोन बनाता है।