भोपाल। सिक्युरिटि एंड सोशल वेलफेयर,म.प्र एवं सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्युरिटी (कैप्सी) द्वारा आज होटल सयाजी में प्राईवेट सिक्युरिटी दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के लगभग 150 एजेंसी के संचालक आयें । कार्यक्रम का शुभारंभ एडीजी मनीष शंकर शर्मा एवं ईपीएफ के आयुक्त अजय महेरा जी ने दीप प्रज्जवलीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
सुरक्षा एसोसिएशन म.प्र के अध्यक्ष संतोष चतुवैदी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वी.पी . सिंह ने अपने उद्वबोधन में सुरक्षा गार्डस के परिवेष में निजी सुरक्षा एजेंसी के महत्व पर प्रकाश डाला एवं सभी को संगठीत होकर काम करने का आव्हान किया ।
मनीष शंकर शर्मा एवं अजय मेहरा ने भी संचालको को उनके सिक्युरिटि दिवस की बधाई दी एवं सुरक्षा इंडस्ट्री को पुलीस विभाग के समकक्ष माना है जो कि आंतरिक सुरक्षा में अपने योगदान देने ओर कोविड-19 में जिस तरह सुरक्षा एजेंसी एवं पुलिस ने जो काम किया है वह सराहनीय है ।