मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार की मंगलवार को तेज शुरुआत हुई है। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी आई।
कारोबार के दौरान तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 444.17 अंक करीब 0.78 फीसदी की तेजी के साथ ही 57,191.31 पर पहुंचा। वहीं इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का पचास शेयरों वाला निफ्टी 131.60 अंक तकरीबन 0.78 फीसदी की ऊपर आकर 17,043.85 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील के शेयरों में दो फीसदी से अधिक की तेजी रही। इसके अलावा कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, मारुति, इंडसइंड बैंक और एसबीआई के शेयर भी उछले।
वहीं दूसरी ओर डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, भारती एयरटेल और एचसीएल के शेयरों में शुरूआती कारोबार के दौरान गिरावट रही जबकि पिछले गत दिवस बाजार में भारी गिरावट आई थी।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में टाटा स्टील के शेयर सबसे ज्यादा बढ़े। इसका शेयर 2 फीसदी अधिक उछला। इसके अलावा बैंकिंग शेयरों में भी तेजी रही। कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक के अलावा केवल मारुति सुजुकी का शेयर उछला पर टेक महिंद्रा, एलएंडटी और डॉक्टर रेड्डी के शेयर नीचे आये।
कारोबार के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने सोमवार को 3,361.28 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।