मुंबई । वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच और आईटी तथा वित्तीय शेयरों में गिरावट की वजह से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के खुलते ही भारी गिरावट देखी गई। बीएसई सेंसेक्स में 900 अंक से अधिक की गिरावट आई। जिसकी वजह से बाजार निवेशकों के 2.50 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं। वहीं दूसरी ओर गिरते बाजार में भी अडानी विल्मर के शेयरों का जलवा जारी है। कंपनी का शेयर लिस्टिंग प्राइस से 80 फीसदी ज्यादा उछल चुके हैं। सुबह साढ़े दस बजे 30 शेयरों वाला सूचकांक 891.39 अंक की गिरावट के साथ 58,034.64 पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 271.20 अंक की गिरावट के साथ 17,334.65 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट इन्फोसिस में हुई। इसके अलावा विप्रो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भी गिरावट आई। दूसरी ओर एनटीपीसी और नेस्ले इंडिया के शेयर लाभ में रहे। पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 460.06 अंक चढ़कर 58,926.03 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 142.05 अंक बढ़कर 17,605.85 अंक पर पहुंच गया। अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो और शंघाई मध्य सत्र के सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि हांगकांग और सियोल नुकसान में थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत गिरकर 91.26 डॉलर प्रति बैरल हो गया।