NCP (शरदचंद्र पवार) के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने दावा किया कि भाजपा अजित पवार गुट से महाराष्ट्र में 'महायुति' गठबंधन छोड़ने को कह रही है। क्रैस्टो ने (17 जुलाई) को RSS से जुड़ी एक मराठी साप्ताहिक मैगजीन में छपी रिपोर्ट के हवाले से ये बयान दिया है।
क्रैस्टो ने कहा, 'भाजपा को एहसास हो गया है कि अजित पवार के साथ गठबंधन में पार्टी चुनाव नहीं जीत सकती है।'
दरअसल, साप्ताहिक मैग्जीन 'विवेक' की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में NCP के साथ गठबंधन के बाद से ही जनता की भावनाएं भाजपा के खिलाफ तेजी से बढ़ी, जिसके कारण हाल में हुए लोकसभा चुनावों में पार्टी का खराब प्रदर्शन रहा और भाजपा चुनाव हार गई।
शरद गुट के प्रवक्ता बोले- अजित पवार से गठबंधन भाजपा के लिए नुकसानदायक
अजित गुट के नेता शरद पवार के साथ गए
बुधवार (17 जुलाई) को शरद पवार ने पूर्व एनसीपी पिंपरी-चिंचवाड़ इकाई के अध्यक्ष अजीत गव्हाणे, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल भोसले, छात्र विंग के प्रमुख यश साने, भोसरी विधानसभा सीट के प्रमुख पंकज भालेकर समेत 20 से अधिक नेताओं का पार्टी में वापस आने पर स्वागत किया।
इससे एक दिन पहले ही अजीत पवार गुट के नेता और कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल शरद पवार के घर जाकर उनसे मिले थे। हालांकि, इस दौरान दोनों नेताओं की क्या बातचीत हुई, इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की 14 सीटें कम
लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र में भाजपा केवल 9 सीटों पर ही सिमट गई, जबकि 2019 में पार्टी ने 23 सीटें जीती थी। वहीं भाजपा की सहयोगी शिवसेना को 7 सीटें मिलीं और अजीत पवार की NCP ने केवल एक सीट जीती। दूसरी तरफ शिवसेना (उद्धव ठाकरे), NCP (शरद पवार) और कांग्रेस की विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) ने 48 में से 30 सीटें जीतकर बड़ी जीत हासिल की।
2023 में अजित ने NCP तोड़ी थी
2023 में अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) तोड़कर महायुति गठबंधन में मिल गए थे। उन्होंने दावा किया था कि उनके साथ 40 विधायक हैं। फिलहाल वे महाराष्ट्र की महायुति गठबंधन की सरकार में में उप मुख्यमंत्री हैं। अजित ने कहा था कि पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह भी उन्हें ही मिलना चाहिए, जिसे चुनाव आयोग और स्पीकर राहुल नार्वेकर ने स्वीकारा था।