पहले हफ्ते में 'श्रीकांत' ने जीता दिल, '12वीं फेल' को पछाड़ा! अब 'कर्तम भुगतम' से सामना
Updated on
17-05-2024 02:55 PM
राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' के लिए बॉक्स ऑफिस पर पहला हफ्ता सुखद रहा है। दृष्टि बाधित बिजनसमैन श्रीकांत बोला की इस बायोपिक ने सात दिनों में ना सिर्फ करोड़ों की कमाई की है, बल्कि दिलों को भी जीता है। इस फिल्म ने एक बार फिर यह साबित किया है कि अगर कहानी और कॉन्टेंट में दम हो, तो धीरे-धीरे ही सही दर्शकों का प्यार जरूर मिलता है। बीते करीब दो महीनों से जहां बॉक्स ऑफिस पर बड़ी से बड़ी फिल्में फ्लॉप और डिजास्टर हो रही हैं, वहां 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'श्रीकांत' ने पहले 7 दिनों में ही अपनी लागत का करीब 45% का कारोबार कर लिया है। अब शुक्रवार को श्रेयस तलपड़े की 'कर्तम भुगतम' भी रिलीज हो रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 'श्रीकांत' की कमाई इसका कोई असर पड़ता भी है या नहीं।
तुषार हीरानंदानी के डायरेक्शन में बनी 'श्रीकांत' बीते शुक्रवार, 10 मई को रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर हॉलीवुड फिल्म 'किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स' से हुई। दिलचस्प है कि इन सात दिनों में 'प्लैनेट्स ऑफ द एप्स' फ्रेंचाइजी की फिल्म ने भले ही 'श्रीकांत' से 85 लाख रुपये की अधिक कमाई की है, लेकिन दर्शकों की संख्या के मामले में हॉलीवुड फिल्म पिछड़ गई है। सिनेमाघरों में 'श्रीकांत' देखने अधिक लोग पहुंचे हैं। जबकि IMAX और 4DX वर्जन में महंगे टिकट दरों के कारण 'किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स' की कमाई अधिक हुई।
'श्रीकांत' ने पहले हफ्ते में कमाए 17.90 करोड़ रुपये
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'श्रीकांत' ने गुरुवार को रिलीज के 7वें दिन 1.45 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। इस तरह पहले हफ्ते में फिल्म का टोटल कलेक्शन 17.90 करोड़ रुपये हो गया है। गुरुवार को भी फिल्म की औसत ऑडियंस ऑक्यूपेंसी 10-11% के बीच रही है। जबकि रात के शोज में 100 में से 15 सीटों पर दर्शक नजर आए हैं।
'12वीं फेल' ने पहले सात दिनों में कमाए थे 13 करोड़ रुपये
राजकुमार राव, अलाया एफ और ज्योतिका स्टारर 'श्रीकांत' की तुलना विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' से हो रही है। वजह यह है कि दोनों ही फिल्में संघर्ष से सफलता की कहानी कहती हैं। मजेदार बात यह है कि 2023 की सुपरहिट फिल्म '12वीं फेल' ने अपने पहले हफ्ते में 13.04 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यानी 'श्रीकांत' की कमाई की रफ्तार इससे अधिक है। 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी '12वीं फेल' ने लाइफटाइम 56.38 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था।
'किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स'
दूसरी ओर, शुक्रवार को ही रिलीज हुई 'किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स' भी पहले हफ्ते में भारतीय दर्शकों को रिझाने में कामयाब रही है। इस फिल्म ने गुरुवार को 1.46 करोड़ रुपये का नेट कलेकशन किया है। जबकि इसका टोटल फर्स्ट वीक कलेक्शन 18.75 करोड़ रुपये है।
शुक्रवार को रिलीज हो रही है 'कर्तम भुगतम'
सिनेमाघरों में बीते दो महीने से सुस्ती का माहौल है। ऐसे में 'श्रीकांत' अपनी मीठी मुस्कान के साथ हल्की फुहार की तरह आई है। कमाई बंपर भले ना हो रही हो, लेकिन यह दर्शकों को थिएटर्स तक लाने में कामयाब हो रही है। अब शुक्रवार, 17 मई को श्रेयस तलपड़े, विजय राज और मधू की 'कर्तम भुगतम' भी रिलीज हो रही है। हालांकि, इस फिल्म का बहुत ज्यादा जोर नजर नहीं आ रहा है। मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन में भी बहुत माथापच्ची नहीं की है। साथ ही सिनेमाघरों में फिल्म के शोज भी काफी कम हैं। लिहाजा, यह 'श्रीकांत' को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाती नहीं दिख रही है।
भोपाल : रोहिताश्व गौड़ को एण्डटीवी की कल्ट काॅमेडी ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में मनमोहन तिवारी की लोकप्रिय भूमिका के लिये जाना जाता है। इन दिनों रोहिताश्व काफी खुश हैं,…
भोपाल : खूबसूरत बाल सिर्फ किस्मत की बात नहीं, बल्कि सही देखभाल और रूटीन का नतीजा है। फ्रिज़ी बालों को संभालना हो, रूखापन दूर करना हो, या बालों की मजबूती और…
अर्जुन रामपाल आज 26 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। साल 2001 में 'प्यार इश्क और मोहब्बत' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अर्जुन रामपाल ने…
नागा चैतन्य दूसरी शादी करने जा रहे हैं। वहीं, सामंथा रुथ प्रभु उनसे तलाक के बाद हुई चीजों के बारे में खुलकर बात कर रही हैं। उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में…
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…