चंबा । जेई के पद पर ज्वाइंनिग करने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला हिमाचल के चंबा जिले का है। यह घटना शुक्रवार को चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पंजपुला के पास हुई।
कार हादसे में युवक की मौत हो गई। पहाड़ी से चलती कार पर पत्थर गिरा और पूरा परिवार बिखर गया। पुलिस थाना डलहौजी के बनीखेत चौकी क्षेत्र के तहत में दर्दनाक हादसा हुआ है। कांगड़ा का युवक नौकरी की ज्वाइनिंग देने के लिए चंबा रवाना हुआ था। 24 वर्षीय सौरभ मेहरा अपने पिता के साथ सुबह अपने घर, चौगान, नूरपुर जिला कांगड़ा से चंबा के लिए रवाना हुए।
पंजपुला के पास अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में कार के आ जाने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में युवक के पिता मनोहर लाल और चालक सुनील कुमार घायल हो गए। युवक को जेई की सरकारी नौकरी मिली थी, जिसकी ज्वाइनिंग करने वह अपने पिता संग चंबा के लिए निकला था। दर्दनाक हादसे से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, तो नूरपुर क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के परिवार में माता-पिता के अलावा एक छोटा भाई है।