नई दिल्ली । जानीमानी कंपनी मारुति इलेक्ट्रिक, जिसे डेलही टेक्नीकल यूनिवरसीटी के छात्रों की एक टीम ने भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस इलेक्ट्रिक क्रूज़र मोटरसाइकल बनाई है। टीम आने वाले समय में टीवीएस, बजाज, ओला, हीरो इलेक्ट्रिक जैसे कई मौजूदा दिग्गजों को टक्कर देने की प्लानिंग कर रही है। मझोट इलेक्ट्रिक बाइक की सबसे बड़ी खासियत है इसकी लॉन्ग रेंज और इतना ही नहीं यह बाइक तगड़ी पावर कपैसिटी से भी लैस होगी।
इसे बनाने वाली टीम ने दावा किया है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 350 केएम तक की रेंज ऑफर कर सकती है। इस बाइक मैक्सिमम स्पीड 120 केएमपीएच है। मौजूदा वक्त में यह टीम मोटरसाइकिल में 25 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक फिट करने पर काम कर रही है, जो लंबी राइडिंग रेंज पेश करने वाली है। यदि मझोट इलेक्ट्रिक ऐसा करने में सफल होती है इस बाइक में 300-350 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज मिलेगी। यह बाइक एसी और डीसी फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आने वाली है।
बैटरी पैक को सिर्फ 6 घंटे में 0-100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। मालूम हो कि भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स मार्केट में एक के बाद एक कई नए स्टार्टअप कदम रख रहे हैं और इस सेगमेंट में डिमांड भी लगातार बढ़ रही है। भारत समेत दुनिया भर में यह सेगमेंट बूम पर है।