सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आंध्र प्रदेश की YSR कांग्रेस पार्टी के विधायक रामकृष्ण रेड्डी के मतगणना केंद्र पर जाने पर प्रतिबंध लगाया है। लोकसभा चुनाव के चौथे फेज के दौरान 13 मई को विधायक रेड्डी का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर EVM और VVPAT मशीन जमीन पर पटकते देखा गया था।
मामले को लेकर केस दर्ज होने पर उसने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में अंतरिम राहत की याचिका लगाई थी। 23 मई को हाईकोर्ट ने विधायक को अंतरिम राहत देते हुए पुलिस को कहा था कि विधायक के खिलाफ 5 जून तक न तो एक्शन लें और न गिरफ्तार करें। हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ TDP का एक पोलिंग एजेंट सुप्रीम कोर्ट पहुंचा।
हाईकोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताते हुए हुए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अरविंद कुमार और संदीप मेहता की वेकेशन बेंच ने वायरल वीडियो देखने के बाद कहा यह क्या मजाक है। EVM को जमीन पर पटकना सिस्टम की खिल्ली उड़ाने जैसा है। अगर अंतरिम राहत देने के हाईकोर्ट के आदेश पर रोक नहीं लगाई गई तो यह पूरी न्याय प्रणाली का मजाक उड़ाने जैसा होगा।
सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से कहा है कि वह अंतरिम राहत देने के अपने फैसले से प्रभावित हुए बिना, मामले में अग्रिम जमानत की याचिका पर विचार करें।
कोर्ट ने कहा- जो वोटिंग के दौरान हुआ, वह काउंटिंग के दौरान भी हो सकता है
बेंच ने रेड्डी की ओर से पेश हुए वकील विकास सिंह से कहा- प्रथम दृष्टया विधायक पर लगे आरोप सच प्रतीत होते हैं। जब आप वीडियो देखेंगे तो पाएंगे कि हाईकोर्ट का आदेश पूरी तरह से गलत है। बेंच ने फिर कहा कि यह न्याय प्रणाली का गंदा मजाक है। विधायक ने जो किया वह काउंटिंग के दौरान 4 जून को फिर हो सकता है। हम विधायक को मतगणना केंद्र के आसपास भी नहीं रहने दे सकते।
TDP पोलिंग एजेंट ने याचिका में कहा- पुलिस ने लापरवाही की
तेलुगू देशम पार्टी के पोलिंग एजेंट शेषगिरी राव नंबूरी ने मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं लगाई थी, इसमें विधायक को गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम सुरक्षा को रद्द करने की मांग की गई थी। याचिका के जरिए नंबूरी ने दावा किया कि वीडियो होने के बावजूद पुलिस ने भी एक्शन लेने में देरी की थी और घटना के बाद विधायक पर एक्शन लेने के बजाय अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
8 लोगों के साथ बूथ में घुसा था विधायक रेड्डी
आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ में विधानसभा चुनाव भी हुए। रामकृष्णा रेड्डी मचेरला विधानसभा सीट से YSRCP का उम्मीदवार है। अगर वह जीता को पांचवीं बार विधायकी की शपथ लेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 मई को वह मचेरला के ही एक बूथ पर अपने 8 समर्थकों के साथ तोड़फोड़ के इरादे से घुसा था। EVM पटकने का वीडियो वायरल होने के बाद उसके खिलाफ हिंसा की साजिश के तीन मामले दर्ज किए गए। फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है कि उसने तोड़फोड़ क्यों की थी।