मुंबई । भारत में आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होने वाले हैं,जिमसें कुछ पॉपुलर कंपनियां शामिल है। भारत में बीते दिनों ओला इलेक्ट्रिक और सिंपल एनर्जी जैसी नई कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एंट्री के बाद से पहले से स्थापित कंपनियां भी अब बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने की कोशिश में है।
इसी कड़ी आगामी 18 नवंबर को सुजुकी अपने पॉपुलर स्कूटर बर्गमैन के इलेक्ट्रिक अवतार सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक से पर्दा उठाने वाली है। यह सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा।हाल ही में इस कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि, 18 नवंबर को सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक का ग्लोबल डेब्यू होना है और उसी दिन पता चल सकता है कि सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में कब लांच करेगी?
फिलहाल भारत में टीवीएस और बजाज जैसी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एंट्री करते हुए धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किए हैं, जो कि बजाज चेतक इलेक्ट्रिक और टीवीएस इक्यूबा हैं। भारत में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की अच्छी बिक्री होती है और अब सुजुकी भी इन स्कूटर्स को टक्कर देने के लिए अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाली है। जल्द ही हीरो मोटोकॉर्प और होंडा टू-व्हीलर भी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने वाली है।
बता दें कि सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में ही बनाएगी और बर्गमैन इलेक्ट्रिक 125 सीसी सेगमेंट स्कूटर में से हो सकती है। हालांकि, इसकी ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को अच्छी-खासी बैटरी रेंज और बेहतरीन लुक के साथ पेश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में उतार सकती है।