गंभीर घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाओ, 10 हजार पाओ, जानिए भजनलाल सरकार की योजना
Updated on
24-08-2024 05:15 PM
जयपुर: राजस्थान में अब सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाने पर भजनलाल सरकार मदद करने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपये का इनाम देगी। इससे पहले यह राशि 5000 रुपये थी, जिसे अब सरकार ने मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के तहत बढ़ा दिया है। सड़क दुर्घटनाओं में घायल को अस्पताल पहुंचाते समय लोग कानूनी पचडे़ में फंसने से डरते हैं। इससे कई घायलों की उपचार के अभाव में मौत हो जाती है। इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने घायलों को समय पर उपचार मिले, इसके लिए यह योजना शुरू की।लोगों को प्रेरित करने के लिए सरकार ने किया प्रावधान
सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को उचित समय पर अस्पताल में उपचार मिल सके, इसके लिए सरकार ने यह प्रावधान किया है। घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए पहले 5000 रुपये का इनाम दिए जाने का प्रावधान था, लेकिन घायलों को अस्पताल पहुंचाने के मामले में लोगों में और जागरूकता बढ़े, इसके लिए इस इनाम की राशि को बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया है। सरकार का उद्देश्य सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर को कम करने का है।इन शर्तों को पूरा करने पर मिलेगी इनाम की राशि
सरकार ने इस योजना के लिए 5 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। इसके तहत दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाने पर उसे इनाम राशि दी जाएगी। अगर कोई व्यक्ति सामान्य घायल है, तो सहायता करने वाले व्यक्ति को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसी योजना का फायदा उठाने के लिए गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को अस्पताल के इमरजेंसी में कार्यरत सीएमओ को अपना विवरण देना होगा।इस मामले की जांच के बाद विवरण के आधार पर संबंधित व्यक्ति के खातों में यह राशि सीधी भेजी जाएगी। इसके अलावा उसे प्रशस्ति पत्र भी भेजा जाएगा। इस दौरान अगर घायल को अस्पताल पहुंचाने में एक से अधिक व्यक्तियों का सहयोग है, तो यह राशि उन में समान रूप से बांट दी जाएगी।