कोलकाता । भारत का चाय निर्यात वर्ष 2021 के पहले 11 महीनों के दौरान घटकर 17.53 करोड़ किलो रह गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 18.98 करोड़ किलो था। उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार कंटेनरों की कमी, समुद्री माल ढुलाई की कीमतों में वृद्धि और भुगतान के मुद्दों के कारण आकर्षक ईरान बाजार के कम उठाव के कारण चाय का निर्यात घटा है। स्वतंत्र देशों केराष्ट्रकुल (सीआईएस) ने इस अवधि के दौरान सबसे अधिक 4.17 करोड़ किलोग्राम चाय का निर्यात किया, जो 2020 में इसी अवधि के दौरान किए गए 4.63 करोड़ किलो के निर्यात से कम है। बोर्ड के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार ईरान 2.30 करोड़ किलो की खरीद के साथ भारतीय चाय का दूसरा सबसे बड़ा आयातक था। ईरान ने हालांकि एक साल पहले की अवधि में भारत से 3.16 करोड़ किलो चाय खरीदी थी। इसके अलावा अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन ने भारत से सबसे अधिक चाय खरीदने वाले देश रहे।