नई दिल्ली । अगले सप्ताह भारतीय मार्केट में टेक्नो पोवा 5जी को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर टेक्नो पोवा 5जी की लॉन्च डेट को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। टेक्नो पोवा 5जी की लॉन्च से पहले कुछ डिटेल्स सामने आई है। यह कंपनी का पहला 5जी स्मार्टफोन होगा। कहा जा रहा है कि इस फोन में 6000 एमएएच का बैटरी सपोर्ट दिया जाएगा। इसे 18 डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
टेक्नो पोवा 5जी एंड्राए 11-आधारित एचआईओएस 8.0 पर काम करेगा। इसमें 6.95 इंच एचडी + (1080x2460 पिक्सल) डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। इसके साथ 120एचझेड रिफ्रेश रेट, 389 पिक्सेल डेंसिटी और 82.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। टेक्नो पोवा 5जी को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 एसओसी के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही इसमें 8जीबी रैम और 128जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज भी दी जाने की उम्मीद है। टेक्नो पोवा 5जी में क्वाड-एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम होने की बात कही गई है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा-एलईडी कैमरा यूनिट में 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर समेत 2 मेगापिक्सल का शूटर दिया जा सकता है। टेक्नो पोवा 5जी में 6000एमएएच की बैटरी और 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन को सिंगल एथेर ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
सेल्फी के लिए, डिवाइस में ड्यूल-एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में डीटीएस स्पीकर, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एफएम रेडियो और 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।