नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने रबी फसलों के लिए अभी तक छत्तीसगढ़ को 4.36 लाख टन उर्वरक दी है, जबकि राज्य सरकार ने 3.61 लाख टन की ही जरूरत बताई थी। रसायन एवं ऊर्वरक मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक अभी तक छत्तीसगढ़ को 4.36 लाख टन उर्वरक उपलब्ध कराए गए हैं।
इसकी तुलना में 3.61 लाख टन उर्वरक की ही जरूरत बताई गई थी। छत्तीसगढ़ सरकार ने रबी फसल सत्र 2021-22 के लिए 1.50 लाख टन यूरिया, 0.60 लाख टन डीएपी, 0.50 लाख टन एनपीके, 0.26 लाख टन एमओपी और 0.75 लाख टन एसएसपी की जरूरत बतायी ई।
इस मांग के अनुपात में 17 फरवरी तक ही करीब 120.8 फीसदी ज्यादा उर्वरक छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार ने भेज दी है। इस तरह राज्य सरकार के पास 1.85 लाख टन उर्वरक बिक्री के लिए उपलब्ध है।