मुंबई । देश का विदेशी मुद्रा भंडार चार फरवरी को समाप्त सप्ताह में 2.198 अरब डॉलर बढ़कर 631.953 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। वहीं 28 जनवरी को समाप्त पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.531 अरब डॉलर घटकर 629.755 अरब डॉलर हो गया था। यह तीन सितंबर, 2021 को समाप्त सप्ताह में 642.453 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। आरबीआई के शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में वृद्धि के कारण दर्ज की गई। एफसीए समग्र भंडार और स्वर्ण भंडार का एक प्रमुख घटक है। आंकड़ों के अनुसार चार फरवरी को समाप्त सप्ताह में एफसीए 2.251 अरब डॉलर बढ़कर 568.329 अरब डॉलर हो गया। इसके अलावा आलोच्य सप्ताह में सोने का भंडार 21 लाख डॉलर घटकर 39.283 अरब डॉलर रह गया। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 9.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 19.108 अरब डॉलर पर पहुंच गया।